
STF एसटीएफ ने शनिवार देर शाम हरिद्वार जनपद में कई स्थानों पर छापेमारी की.इस दौरान एसटीएफ ने 4.47 करोड़ की पुरानी करेंसी बरामद की है.
* एसटीएफ ने हरिद्वार से बरामद की 4.47 करोड़ की पुरानी करेंसी
* पुराने नोटों में 500 और 1000 के नोट किए गए बरामद
* तथाकथित पत्रकार के साथ 6 लोगों को किया गया गिरफ्तार
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिए
व्हाट्सएप करें 80 7706 2107
Priyanka Pratap Singh
देहरादून : एसटीएफ एसएसपी अजीत सिंह के अनुसार अभी प्रारंभिक जांच पड़ताल और आरोपियों से पूछताछ की जा रही है उन्होंने बताया कि छापेमारी में 4.47 करोड़ की पुरानी करेंसी पकड़ी है
एसटीएफ ने तथाकथित पत्रकार रुपेश वालिया निवासी जगजीतपुर कनखल हरिद्वार सहित अन्य 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.पकड़ी गयी रकम में 1000 और 500 के नोट बरामद किए गए हैं
यह रुपए कहां से आए और इससे किसका क्या संबंध है अब इसके बारे में पुलिस छानबीन और जानकारी जुटा रही है
इन आरोपियों से ज्वालापुर कोतवाली में देर रात तक पूछताछ की गई इनकम टैक्स विभाग को भी इसकी जानकारी दे दी गई है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आरोपियों ने पुलिस को बताया है कि यह रकम आरबीआई के एक कर्मचारी को देनी थी जिसके बदले में उन्हें 5% नई करेंसी दी जानी थी
पकडे गये आरोपी
(1 ) रूपेश वालिया पुत्र सतीश वालिया निवासी जगजीत पुर थाना कनखल हरिद्वार उम्र 46 साल
(2 ) राजन पुत्र प्रीतम लाल शास्त्री निवासी स्टेशन रोड बिलारी थाना बिलारी जनपद मुरादाबाद उत्तर प्रदेश उम्र 45 साल
(3 ) सोमपाल सिंह पुत्र कन्हैयालाल निवासी मुरादाबाद उम्र 57 साल
(4 ) यशवीर सिंह पुत्र रामसिंह निवासी हरिपुर कला थाना रायवाला देहरादून उम्र 39 साल
(5) अरविंद वर्मा पुत्र दया चंद वर्मा निवासी काला कुआं थाना कोतवाली सिटी अमरोहा उत्तर प्रदेश उम्र 61 साल
(6 ) विकास गुप्ता पुत्र त्रिलोकीनाथ निवासी नेपाली फार्म 20 फुट रोड थाना ऋषिकेश देहरादून उम्र 58 साल
(7 ) आबिद पुत्र अजीज अहमद निवासी सैदपुर इमा थाना नौगांव सादात जनपद अमरोहा उत्तर प्रदेश उम्र 40 साल