देहरादून में पकड़ा गया अवैध कॉल सेंटर से अमेरिका-कनाडा वासियों को लूटने वाला गिरोह
Gang robbing US-Canadians from illegal call center caught in Dehradun
देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : देहरादून में पुलिस ने एक बड़ा खुलासा करते हुए एक अन्तर्राज्जीय साइबर धोखाधड़ी गिरोह का भंडाफोड़ किया है।
इस गिरोह का अन्तर्राष्ट्रीय कनेक्शन भी सामने आया है,
जिसमें वे अमेरिका और कनाडा के लोगों को निशाना बनाते थे।
International Connection of Illegal Call Center
देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को गोपनीय सूचना मिली थी कि
राजपुर स्थित आईटी पार्क में एक अवैध अन्तर्राष्ट्रीय कॉल सेंटर संचालित किया जा रहा है,
जहां से विदेशी लोगों को कॉल करके उनसे ठगी की जा रही है।
इस सूचना के आधार पर पुलिस ने दबिश दी
और मौके पर एक बड़ा कॉल सेंटर चलते हुए पाया,
जहां लगभग 100 कैबिन में युवक-युवतियां बैठकर कॉल्स प्रक्रिया को अंजाम दे रहे थे।
Modus operandi of Gang
पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि
गिरोह के सदस्य खुद को अन्तर्राष्ट्रीय एंटी-हैकिंग एजेंसी का प्रतिनिधि बताकर
अमेरिका और कनाडा के लोगों से संपर्क करते थे।
वे लोगों को बताते थे कि
उनके कंप्यूटर हैक हो गए हैं
और उन्हें उसका एक्सेस मिल गया है।
इसके बाद वे पॉप-अप मैसेजों के माध्यम से लोगों के कंप्यूटर का कंट्रोल प्राप्त करते
और उनके बैंक खातों से पैसे निकाल लेते थे।
गिरोह के सदस्य QUICK ASSIST, LOGMEIN, GO SHARE, TINY URL
जैसे ऑनलाइन एप्लिकेशन का इस्तेमाल कर लोगों के कंप्यूटर का एक्सेस प्राप्त करते थे।
इसके बाद वे EYEBEAM, ASIA ONE जैसे सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर कॉल प्राप्त करते
और FIFTH THIRD BANK के माध्यम से पैसों का लेन-देन करते थे।
पुलिस की कार्रवाई और खुलासा
पुलिस टीम ने दिनांक 7-8 अगस्त, 2024 को रात्रि में राजपुर के आईटी पार्क में छापेमारी की
और मौके पर संचालित हो रहे इस अवैध कॉल सेंटर Global Tech Energy Solution (ग्लोबल टेक एनर्जी सॉल्यूशन) पर कार्रवाई की।
पुलिस ने इस कॉल सेंटर के 8 संचालकों को गिरफ्तार किया
और उनसे पूछताछ की।
अभियुक्तों ने पूछताछ में अपने गिरोह का खुलासा किया।
उन्होंने बताया कि वे अमेरिका और कनाडा के लोगों को निशाना बनाते थे
और उनसे संपर्क करके खुद को अन्तर्राष्ट्रीय एंटी-हैकिंग एजेंसी का प्रतिनिधि बताकर
उनके कंप्यूटर हैक होने की झूठी जानकारी देते थे।
इसके बाद वे पॉप-अप मैसेजों के माध्यम से लोगों के कंप्यूटर का कंट्रोल प्राप्त कर
उनके बैंक खातों से पैसे निकाल लेते थे।
पुलिस ने इस संबंध में आगामी कार्रवाई करते हुए अन्य संभावित कड़ियों का पता लगाने में जुट गई है।
नाम पता अभियुक्त गण :-
1- मिहिर अश्वनी भाई पटेल पुत्र अश्वनी भाई पटेल निवासी हीराबाड़ी रोड नवद्वीप अहमदाबाद गुजरात हाल निवासी पेसिफिक गोल्फ स्टेट थाना राजपुर देहरादून उम्र 38 वर्ष
2- ललित उर्फ रोड़ी पुत्र अशोक कुमार निवासी चिंतन फ्लैट सहजपुर भोगा थाना सहजपुर अहमदाबाद गुजरात उम्र 40 वर्ष
3- आमिर सोहेल पुत्र अब्दुल वहाब निवासी बीएल नं0-15 जगतदल कानकीनारा कोलकाता वेस्ट बंगाल उम्र 28 वर्ष
4-मनोज मीरपुरी पुत्र चंदू निवासी मकान संख्या 004 मोनिक सिद्धार्थ अपार्टमेंट एमटीएनएल शांति पार्क मीरा रोड पुणे महाराष्ट्र उम्र 32 वर्ष
5-अंकित सिंह पुत्र अशोक कुमार निवासी सिरसा पोस्ट सराय बक्सर बिहार उम्र 30 वर्ष
6-कौशिक जाना पुत्र विकास जाना निवासी चेक चौपत सीताला टोला अयोध्या पश्चिम मेदिनीपुर वेस्ट बंगाल उम्र 34 वर्ष
7-शिवम दवे पुत्र अश्वनी कुमार दवे निवासी बी- 307 बालेश्वर सिल्वर लाइन हाथीजन अहमदाबाद गुजरात उम्र 24 वर्ष
8- गोस्वामी हेत भारती पुत्र राजेश भाई निवासी 101 ब्लॉक ए प्लॉट विस्तार भावनगर गुजरात उम्र 30 वर्ष
अभियुक्तगणो से बरामदगी :-
1- लैपटॉप – 81
2- मोबाइल फोन- 42
3- लैपटॉप चार्जर-106
4- माउस-126
5- डेस्कटॉप-29
6- हेडफोन-100
7- कीबोर्ड-32
8- सीपीयू-26
9- वाई-फाई राऊटर -05
10- महिंद्रा थार वाहन संख्या यू0के0-07 एफआर 2833
नोट :- घटना का अनावरण करने वाली पुलिस टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा 25000/- रू0 के नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की गई।
पुलिस टीम :-
1-श्री अनुज कुमार, क्षेत्राधिकारी मसूरी
2- उ०नि० पी0डी0 भट्ट थानाध्यक्ष राजपुर
3- उ०नि० सुमेर सिंह, वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना राजपुर
4- उ०नि० शोएब अली, चौकी प्रभारी आईटी पार्क
5- उ०नि० संदीप कुमार चौकी प्रभारी कुठाल गेट
6-उ०नि० प्रवेश रावत
7-म०उ०नि० रश्मि रानी
8-अ०उ०नि० मदन सिंह
9-हे०कां० प्रदीप
10- कां० दिनेश सिंह
11- कां० रविंद्र
12- कां० नीरज
13- कां० सत्येंद्र
14- का० प्रशांत
15- का० अमित
16-हे०का० चालक महावीर सिंह, थाना राजपुर देहरादून।