
दमदार और असरदार न्यूज़ के लिए
“यूके तेज” से जुड़ें
वाट्सएप्प करें 8077062107
देहरादून : बीते दिन डोईवाला के लाल तप्पड़ इलाके में
एक सड़क दुर्घटना हो गयी जिसमें एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी।
इस व्यक्ति के शव को एम्स ऋषिकेश की
मोर्चरी में शिनाख्त के लिए रखा गया है।
डोईवाला कोतवाली से प्राप्त जानकारी के अनुसार
कल 18 फरवरी को डोईवाला के लाल तप्पड़ स्थित
फन वैली के नजदीक एक सड़क दुर्घटना हो गयी।
108 एम्बुलेंस के द्वारा ऋषिकेश के एसपीएस चिकित्सालय
में मृत अवस्था में इस व्यक्ति को ले जाया गया।
जिसके बाद इस व्यक्ति के शव को शिनाख्त के लिये
72 घंटे के लिये एम्स ऋषिकेश की मोर्चरी में रख दिया गया है।
ये है पहचान :–
यह एक पुरुष का शव है।
जो देखने में दुबला-पतला है।
शव आधा कुचला हुआ है।
शरीर पर काले रंग का सैंडो बनियान,
गुलाबी रंग की कमीज,काले रंग का अंडरवियर
जिस पर MACHO लिखा है।
ग्रे कलर का लोअर जिस पर FENDI ROMA लिखा है।
इसकी कोई भी सूचना
इंस्पेक्टर डोईवाला को 9411112818 या
लाल तप्पड़ चौकी इंचार्ज को 9412974197
पर दी जा सकती है।