
“Fuddu arrested, Munni absconding” in theft case from Ranipokhari jewelers shop.
देहरादून,3 जनवरी 2025 : रानीपोखरी की एक ज्वैलर्स शॉप से चोरी के मामले में स्थानीय पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जबकि दूसरी आरोपी महिला फरार बतायी जा रही है.
क्या है पूरा मामला ?
यह मामला लगभग 7 महीने पुराना है.
रानीपोखरी में अरविन्द कुमार सोनी नाम के व्यक्ति की एक ज्वैलर्स शॉप है.
अरविन्द कुमार भोगपुर के बैरागड़ा गांव के रहने वाले हैं.
उनकी दूकान का नाम “रूचि ज्वैलर्स” है.
अरविन्द ने बताया कि उनकी दुकान पर ग्राहक के तौर पर एक महिला और पुरुष आये.
उन व्यक्तियों ने उन्हें अपनी बातों में उलझा दिया.
इसी दौरान उन व्यक्तियों ने एक सोने की अंगूठी चोरी कर ली.
इस मामले में अरविन्द कुमार सोनी ने रानीपोखरी थाने में 21 मई 2025 को लिखित शिकायत दी.
जिसके आधार पर एक मुकदमा संख्या 44/2025 धारा 303(2) BNS में दर्ज किया गया.
एक आरोपी गिरफ्तार,एक फरार
रानीपोखरी पुलिस ने घटना को लेकर संबंधित CCTV फुटेज को खंगाला
दोनों आरोपियों को लेकर प्राप्त जानकारी के आधार पर सुरागरसी-पतारसी करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया।
पुलिस टीम द्वारा कल दिनांक 02/01/2026 को अभियुक्त आफताब खान उर्फ फुद्दू को गिरफ्तार किया गया
उसे सूर्यधार रोड तिराहा, भोगपुर के पास से चोरी की गई सोने की अंगूठी के साथ गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में अभियुक्त आफताब खान उर्फ फुद्दू ने बताया कि उसके द्वारा अपनी महिला साथी मुन्नी बेगम के साथ मिलकर सुनियोजित तरीके से दुकानदार को अपनी बातों में उलझाकर उक्त चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था।
नाम पता अभियुक्तः-
आफताब खान उर्फ फुद्दू पुत्र आबिद खान, निवासी बी-हमदर्द नगर, जमालपुर, थाना कोतवाली सिविल लाइन, जनपद अलीगढ़ (उ0प्र0) उम्र – 26 वर्ष
विवरण वांछित अभियुक्त :-
मुन्नी बेगम पत्नी श्री युसूफ, निवासी हमदर्द नगर ए, जमालपुर, थाना कोतवाली सिविल लाइन, जनपद अलीगढ़ (उ0प्र0)
बरामद माल का विवरण:-
1- एक सोने की अंगूठी कीमत करीब ₹ 60,000/-
2- घटना में प्रयुक्त वाहन: स्विफ्ट डिजायर, संख्या UP16BC8977
पुलिस टीमः-
1- उ०नि० विकेन्द्र चौधरी, थानाध्यक्ष रानीपोखरी
2- अ0उ0नि0 विजेन्द्र सिंह
3- कां0 विजय राणा
4- कां0 रवि कुमार









