रूड़की से लेकर देहरादून तक लोकसभा प्रत्याशी त्रिवेंद्र रावत का फूल-मालाओं और जोशीले नारों से जोरदार स्वागत
देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : उत्तराखंड की हरिद्वार लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत का बीते रोज उत्तराखंड-उत्तर प्रदेश के बॉर्डर से लेकर उनके देहरादून स्थित घर तक कार्यकर्ताओं ने जमकर स्वागत किया
उत्तराखंड आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि
भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने दिन की शुरुआत उत्तराखंड आंदोलन में शहीदों को श्रद्धांजलि से की
सबसे पहले वह मुजफ्फरनगर जनपद के रामपुर तिराहा पहुंचे
जहां उन्होंने पुष्पांजलि अर्पित कर उत्तराखंड आंदोलनकारियों का भावपूर्ण स्मरण किया
नारसन बॉर्डर से स्वागत शुरू
उत्तराखंड और उत्तर-प्रदेश की सीमा पर बने नारसन बॉर्डर पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जुटना शुरू कर दिया था
जैसे ही त्रिवेंद्र सिंह रावत पहुंचे कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारों के साथ उनका स्वागत किया
कार्यकर्ताओं ने त्रिवेंद्र सिंह रावत पर फूल बरसाये
डोईवाला में लंबा इन्तजार और फिर झूम उठे कार्यकर्त्ता
एक दर्जन से भी ज्यादा स्थानों पर भाजपा कार्यकर्त्ता अपने प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत के स्वागत में जुटे रहे
जिसके चलते डोईवाला में निर्धारित समय से लगभग तीन घंटे देर से पहुंचना हो पाया
लेकिन कार्यकर्त्ता पुरे जोश के साथ अपने प्रिय नेता के लिए डटे रहे
और जैसे ही त्रिवेंद्र सिंह रावत डोईवाला पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया
इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता ढोल पर जमकर नाचे और थिरके
जय त्रिवेंद्र तय त्रिवेंद्र
भाजपा के मंडल मंत्री अंकित काला ने खासतौर पर बनवायी गयी टी-शर्ट पहनी थी
जिसपर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और त्रिवेंद्र सिंह रावत की फोटो छपी थी
अंकित काला का कहना है कि लोकसभा चुनाव में आम जनता भाजपा के विकास कार्यों पर अपनी मुहर लगाने जा रही है
हरिद्वार लोकसभा सहित सभी सीटों पर भाजपा की जीत तय है
इस दौरान स्वागत करने वालों में विधायक बृज भूषण गैरोला,निवर्तमान मेयर सुनील उनियाल गामा,मंडल अध्यक्ष नरेंद्र नेगी,महामंत्री अंकित काला,पूर्व मंडल अध्यक्ष विनय कंडवाल,विक्रम सिंह नेगी, सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे