पालिकाध्यक्ष और सभासद की पहल पर लगा डोईवाला में नि:शुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर
Free Ayurvedic medical camp organized in Doiwala on the initiative of Municipal Chairman and Councilor

देहरादून,8 मार्च 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर हिमालयीय आयुर्वेदिक (पी.जी.) मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, फतेहपुर टांडा ने भानियावाला के मिलन केंद्र में एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया.
इस शिविर में लगभग 80 लोगों ने अपनी स्वास्थ्य जांच करवाई.
और उन्हें निशुल्क आयुर्वेदिक दवाएं वितरित की गईं.
महिला चिकित्सकों का सम्मान:
इस अवसर पर, महिला चिकित्सकों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया
पालिकाध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी और सभासद सुरेश सैनी ने महिला चिकित्सकों को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दीं और उन्हें सम्मानित किया।
पालिकाध्यक्ष ने की सराहना:
पालिकाध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने समाज की निशुल्क सेवा को सबसे बड़ा धर्म बताते हुए चिकित्सकों के योगदान की सराहना की
उन्होंने कहा कि चिकित्सकों को भगवान का दर्जा दिया गया है,
क्योंकि वे निस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा करते हैं
प्राचीन चिकित्सा पद्धति का लाभ:
डॉ. रूपाली बरमोला ने आयुर्वेद को प्राचीन चिकित्सा पद्धति बताते हुए कहा कि इससे कई असाध्य रोगों से छुटकारा मिल सकता है
उन्होंने बताया कि इसी उद्देश्य से इस निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया,
जिसका 80 मरीजों ने लाभ उठाया
उपस्थित गणमान्य व्यक्ति:
इस शिविर में नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र नेगी,सभासद सुरेश सैनी, कमल गोला, डॉ. अक्षय वर्मा, डॉ. रूपाली बरमोला, डॉ. समर्थ वशिष्ट, डॉ. दृष्टि कोठियाल, डॉ. श्रुति चौरसिया, डॉ. अंजलि शाह, दिव्या बिष्ट, संजना खरोला, पंकज चौधरी, विशाल शर्मा, सुमन धस्माना, विकास चौधरी, तरुण चौपंडा, पवन चौहान, सभासद सुरेंद्र लोधी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.