CrimeDehradun

Fraud Case Crime Dehradun : देहरादून के 2 लड़कों ने कुछ यूं जमकर सेलेब्रेट किया न्यू ईयर कि पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार

Fraud Case Crime Dehradun
देहरादून के सिद्धार्थ और विकास शर्मा नाम के दो लड़कों ने न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए एक कंपनी के सामान को बेच दिया अब पुलिस द्वारा उन्हें शिकायत प्राप्त होने पर गिरफ्तार कर लिया गया है

> देश की जानी मानी कंपनी Flipkart फ्लिपकार्ट में डिलीवरी बॉय हैं सिद्धार्थ और विकास शर्मा
> कंपनी ज्वाइन करने के दो दिन बाद ही कर डाला रुपयों को देख कारनामा
> न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए डिलीवरी की बजाए बेच दिया कंपनी के सामान को
> कंपनी को चपत लगा भागकर दिल्ली में करने जा रहे थे नयी जिंदगी की शुरुआत
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज़’

देहरादून :

 रुपयों को देख मन डोला रे…. डोला रे… डोला..

देहरादून के डालनवाला में रहने वाले 21 साल के सिद्धार्थ वैद्य और देहरादून के ही राजपुर के बापूनगर में रहने वाले 19 साल के विकास शर्मा ने 28 दिसंबर को Flipkart फ्लिपकार्ट कंपनी में बतौर डिलीवरी बॉय की जॉइनिंग दी

यह दोनों ही लड़के गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं

Fraud Case Crime Dehradun

जॉइनिंग के 2 दिन बाद ही बीती 31 दिसंबर को डेढ़ लाख कीमत के मोबाइल फोन व अन्य सामान डिलीवरी के लिए ले गए लेकिन इन्होंने यह सामान वास्तविक मालिकों को ना देकर अन्य जगह बेच दिया
इसके अलावा जहां से Cash on Delivery कैश ऑन डिलीवरी लेना था वहां सामान देकर पैसे लेकर फरार हो गए

काफी खोजबीन के बाद जब विकास और सिद्धार्थ वापस फ्लिपकार्ट कंपनी के संपर्क में नहीं आए तो कंपनी के प्रबंधक राकेश मैठाणी ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज की

पुलिस ने अपनी तत्परता का परिचय देते हुए सभी माल व पैसों के साथ मोथरोवाला पुल पर इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया है

धूमधाम से किया न्यू ईयर सेलेब्रेट,फिर दिल्ली की थी तैयारी

पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर विकास और सिद्धार्थ ने बताया कि हम लोग गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं

अचानक हमें इतनी मात्रा में सामान मिल गया तो हमने सोचा कि इसको बेच कर अच्छे पैसे कमा लें और नए साल का धूमधाम से सेलिब्रेशन करें
हमारे द्वारा ₹50000 के करीब का सामान विभिन्न लोगों को बेच दिया गया था और उस पैसे से हमने नई साल के दिन जमकर मजे किए
Fraud Case Crime Dehradun

लेकिन दूसरे दिन हमें एहसास हुआ कि कंपनी वाले हम से हिसाब मांगेंगे तो आज हम चुपचाप हरिद्वार भागने की तैयारी कर रहे थे

ताकि बचा हुआ सामान हरिद्वार नजीबाबाद आदि स्थानों में बेचकर दिल्ली चले जाएं और वहां नई जिंदगी की शुरुआत करें

Fraud Case Crime Dehradun

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!