CrimeDehradunHaridwarUttarakhand

‘शनिदान’ के नाम पर करते थे रेकी,देहरादून में फौजी गैंग के “चिमटी” व साथियों ने की थी 4 वारदात

सूबे की राजधानी देहरादून के विभिन्न इलाकों में हो रही आपराधिक वारदातों में ‘मोडस ऑपरेंडी’ के आधार पर आखिरकार अपराधियों को दबोचने में कामयाब रही है.
इन मामलों में हरिद्वार के फौजी गैंग के सरगना सहित अन्य गैंग मेंबर पुलिस द्वारा पकड़े गये हैं.
> रूड़की और पथरी के सपेरा जनजाति का है गिरोह
> बाबाओं के भेष में ‘शनिदान’ और भिक्षावृत्ति से रेकी
> सीसीटीवी से बचकर देते थे वारदात को अंजाम
> लूट व चोरी का सामान,नगदी और ज्वेलरी बरामद
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’

देहरादून :

कब और कहां हुई वारदात

बीती 30 जून से 9 जुलाई के बीच देहरादून के अलग-अलग क्षेत्रों में चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम देने के आरोप में पुलिस ने गिरोह के सरगना सहित चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है

30-06-2022 सेलाकुई में नगदी,ज्वेलरी व अन्य सामान की चोरी
02-07-2022 बसंत बिहार,नगदी और कीमती सामान की लूट
04-07-2022 सहसपुर,चांदी की ज्वेलरी की चोरी
09-07-2022 पटेलनगर,स्कूल में घुसकर चोरी का प्रयास

जब पुलिस ने पकड़ा “चिमटी” और साथियों को

देहरादून की इन वारदातों को लेकर जब पुलिस टीम अपनी खोजबीन में जुटी तो मुखबिर से जानकारी मिली की हरिद्वार के फौजी गिरोह द्वारा इन वारदातों को अंजाम दिया गया है.

इस गिरोह के सदस्य इन घटनाओं के बाद से अपने-अपने घरों से गायब हैं.

जानकारी मिली कि फौजी गिरोह के सदस्य महेन्द्र चौक से नीचे टी-स्टेट के बीच में बने खण्डहर में छुपे हुए हैं.

पुलिस ने दबिश देकर मौके से 01: फौजी नाथ उर्फ चिमटी 02: गोपीनाथ 03: गौरव नाथ तथा 04: बुद्दी उर्फ रितिक नाथ को गिरफ्तार कर लिया

‘सांप’ पकड़ने का काम बंद तो चोरी और लूट शुरू

पूछताछ में गिरोह के सरगना अभियुक्त फौजी नाथ द्वारा बताया गया कि हम सभी सपेरा जनजाति के लोग हैं तथा रूडकी, पथरी व आस-पास के क्षेत्रों में रहते हैं.

साँपो का काम बन्द होने के कारण हमारे पास कोई काम धंधा नही रह गया, जिस कारण हम सभी गिरोह बनाकर लूट व चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं.

किसी भी घटना को अंजाम देने से पहले हम बाबाओं को भेष में शनिदान व भिक्षा वृत्ति के नाम पर लोगों के घरों में जाकर रैकी किया करते थे.

उसके पश्चात बस्ती के बाहरी क्षेत्रों में स्थित घरों को चिन्हित कर वापस अपने गन्तव्य को चले जाते थे

पेंचकस को बना देते थे ‘पिस्टल’

रात्रि के समय लगभग 12 से 01 बजे के बीच हम जंगल से बाहर आकर चिन्हित किये गये घरों में लूट तथा चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं.

जिन घरों में चोरी के दौरान कोई व्यक्ति मौजूद होता है अथवा जाग जाता है, उसे हम अपने पास रखे पेंचकस के पिछले भाग में कपडा लपेटकर पिस्टल होने का एकसास कराते हुए उसे गोली मारने की धमकी देकर उन्हें चुप कराकर घटना को अजाम देते हैं.

मॉर्निंग वॉक की भीड़ में घुलमिल जाते

उन्होंने बताया कि वो चिन्हित किये गये क्षेत्र में हम इसी प्रकार दो-तीन घरों में घटनाएं करके वापस जंगल में जाकर छुप जाते हैं.

प्रातः काल लोगों के मार्निंग वाक के समय उनके साथ अलग-अलग भीड में मिलकर आईएसबीटी तक पहुंचते हैं तथा वहां से पुन: एक साथ अपने गन्तव्य को चले जाते हैं.

घटना को अंजाम देते समय हम जो आलानकब अपने साथ ले जाते हैं उसे घटना के बाद वापसी में जंगल में ही फेंक देते हैं, जिससे कि कोई हम पर शक न कर सके.

मोबाइल से परहेज,सीसीटीवी की नजरों से बचके

आरोपियों ने बताया कि घटना के समय हम मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करते हैं तथा जिस क्षेत्र में हमें घटना करनी होती है.

वहां भी हम मुख्य बाजारों से दूर ऐसे सूनसान स्थान पर, जहां पर सीसीटीवी कैमरे न लगे हों, वहां उतरते हैं।जंगल में चले जाते हैं.

इस वजह से नही बेच पाये गहने

आरोपियों ने बताया कि हमारे द्वारा पूर्व में देहरादून के विभिन्न स्थानों से चोरी की गयी ज्वैलरी को हरिद्वार व अन्य जगहों पर ज्वैलर्स को बेचने का प्रयास किया गया था परन्तु हर जगह हमसे हमारी आई0डी0 मांगे जाने पर हम उसे बेच नहीं पाये.

विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-

01: फौजी नाथ उर्फ चिमटी, पुत्र कल्लूनाथ निवासी घोस्सीपुरा सपेरा बस्ती थाना पथरी जिला हरिद्वार, उम्र 28 वर्ष।
02: गोपी नाथ पुत्र मस्तु नाथ, निवासी घोस्सीपुरा सपेरा बस्ती थाना पथरी जिला हरिद्वार, उम्र 21 वर्ष।
03: गौरव नाथ पुत्र कैश नाथ, निवासी घोस्सीपुरा सपेरा बस्ती थाना पथरी जिला हरिद्वार, उम्र 19 वर्ष।
04: बुद्दी उर्फ रितिक नाथ, पुत्र तरवेष नाथ निवासी घोस्सीपुरा सपेरा बस्ती थाना पथरी जिला हरिद्वार, उम्र 20 वर्ष।

बरामदगी का विवरण:-

01: थाना बसन्त विहार में पंजीकृत मु0अ0सं0: 45/22 धारा: 392, 380, 411 भादवि से सम्बन्धित:-

01: चेन पीली धातु ः 01
02: पैंडल पीली धातु ः 01
03: पाजेब सफेद धातु ः 01 जोडी
04: 2000 रू0 नगद

02: थाना सहसपुर में पंजीकृत मु0अ0सं0: 195/22 धारा: 380, 457, 411 भादवि से सम्बन्धित:-

01: कडा सफेद धातु ः 01
02: पौंची सफेद धातु ः 01
03: बिछवे सफेद धातु ः 04
04: पाजेब सफेद धातु ः 01 जोडी

03: थाना सेलाकुई में पंजीकृत मु0अ0सं0: 170/22 धारा: 380, 457, 411 भादवि से सम्बन्धित:-

01: पायल छोटी/बडी ः 07
02: चेन सफेद धातु ः 01
03: पैरों के बिछवे ः 12
04: सिक्का सफेद धातु ः 01
05: झुमके सफेद धातु ः 02
06: अंगूठी आर्टीफिषियल: 01
07: माला सफेद धातु ः 01
08: पैंडल पीली धातु ः 01
09: मंगलसूत्र सफेद धातु: 01
10: कानों की बाली पीली धातु: 02
11: बिछवे सफेद धातु: 02
12: मंगल सूत्र पीली धातु: 02

04: थाना प्रेम नगर में पंजीकृत मु0अ0सं0: 34/22 धारा: 392,342, 427, 457,323, 504, 506 भादवि से सम्बन्धित:-

01: 43000 रू0 नगद

05: घटना में प्रयुक्त पेंचकस, बांस का डण्डा तथा लोहे का आलानकब

अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास: –

01: अभियुक्त फौजीनाथ उर्फ चिमटी पुत्र कल्लूनाथ:

01: मु0अ0सं0: 130/21 धारा: 380, 411, 34 भादवि थाना कोटद्वार जनपद पौडी गढवाल
02: मु0अ0सं0: 208/21 धारा: 379, 411 भादवि थाना कोटद्वार जनपद पौडी गढवाल
03: मु0अ0सं0: 130/21 धारा: 457, 380, 401 भादवि थाना रायवाला, देहरादून
04: मु0अ0सं0: 34/22 धारा: 392,342, 427, 457,323, 504, 506 भादवि थाना प्रेमनगर देहरादून
05: मु0अ0सं0: 170/22 धारा: 380, 457, 411 भादवि थाना सेलाकुई देहरादून
06: मु0अ0सं0: 195/22 धारा: 380, 457, 411 भादवि थाना सहसपुर देहरादून
07: मु0अ0सं0: 45/22 धारा: 392, 380, 411 भादवि थाना बसन्त विहार देहरादून।
08: मु0अ0सं0: 489/22 धारा: 380, 511, 427 भादवि थाना पटेलनगर देहरादून।

02: अभियुक्त गोपीनाथ पुत्र मस्तुनाथ :

01: मु0अ0सं0: 130/21 धारा: 457, 380, 401 भादवि थाना रायवाला, देहरादून
02: मु0अ0सं0: 34/22 धारा: 392,342, 427, 457,323, 504, 506 भादवि थाना प्रेमनगर देहरादून
03: मु0अ0सं0: 170/22 धारा: 380, 457, 411 भादवि थाना सेलाकुई देहरादून
04: मु0अ0सं0: 195/22 धारा: 380, 457, 411 भादवि थाना सहसपुर देहरादून
05: मु0अ0सं0: 45/22 धारा: 392, 380, 411 भादवि थाना बसन्त विहार देहरादून।
06: मु0अ0सं0: 489/22 धारा: 380, 511, 427 भादवि थाना पटेलनगर देहरादून।

03: गौरव नाथ पुत्र कैसनाथ:

01: मु0अ0सं0: 130/21 धारा: 380, 411, 34 भादवि थाना कोटद्वार जनपद पौडी गढवाल
02: मु0अ0सं0: 208/21 धारा: 379, 411 भादवि थाना कोटद्वार जनपद पौडी गढवाल
03: मु0अ0सं0: 34/22 धारा: 392,342, 427, 457,323, 504, 506 भादवि थाना प्रेमनगर देहरादून
04: मु0अ0सं0: 170/22 धारा: 380, 457, 411 भादवि थाना सेलाकुई देहरादून
05: मु0अ0सं0: 195/22 धारा: 380, 457, 411 भादवि थाना सहसपुर देहरादून
06: मु0अ0सं0: 45/22 धारा: 392, 380, 411 भादवि थाना बसन्त विहार देहरादून।
07: मु0अ0सं0: 489/22 धारा: 380, 511, 427 भादवि थाना पटेलनगर देहरादून।

04: बुद्दी उर्फ रितिक नाथ, पुत्र तरवेष:-

01: मु0अ0सं0: 34/22 धारा: 392,342, 427, 457,323, 504, 506 भादवि थाना प्रेमनगर देहरादून
02: मु0अ0सं0: 170/22 धारा: 380, 457, 411 भादवि थाना सेलाकुई देहरादून
03: मु0अ0सं0: 195/22 धारा: 380, 457, 411 भादवि थाना सहसपुर देहरादून
04: मु0अ0सं0: 45/22 धारा: 392, 380, 411 भादवि थाना बसन्त विहार देहरादून।
05: मु0अ0सं0: 489/22 धारा: 380, 511, 427 भादवि थाना पटेलनगर देहरादून।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!