DehradunPoliticsUttarakhand
पूर्व मंत्री शूरवीर सजवाण बने कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष,मिली डबल जिम्मेदारी

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
देहरादून :
शूरवीर सजवाण को मिली डबल जिम्मेदारी
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में पार्टी द्वारा टिकट ना दिये जाने से नाराज चल रहे पूर्व मंत्री शूरवीर सजवाण को कांग्रेस पार्टी ने उत्तराखंड का कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बनाया है
कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने एक पत्र जारी करते हुए उन्हें उत्तराखंड का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया है
वह उत्तराखंड प्रदेश इ पांचवें कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बनाये गये हैं
जारी किए गए पत्र में उत्तराखंड प्रभारी देवेंद्र यादव ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी में आपकी वरिष्ठता एवं पार्टी के प्रति निष्ठा व संगठनात्मक अनुभव के मद्देनजर पार्टी शीर्ष नेतृत्व द्वारा आपको उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी का कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है साथ ही आपको विधानसभा चुनाव 2022 में को चेयरमैन चुनाव अभियान समिति गढ़वाल मंडल की जिम्मेदारी सौंपी जाती है
टिकट न मिलने से निर्दलीय किया था नामांकन
गौरतलब है कि ऋषिकेश विधानसभा से वर्ष 2002 के चुनाव में शूरवीर सजवाण विजयी रहे थे और प्रदेश की कांग्रेस पार्टी की सरकार में बाकायदा मंत्री भी रहे हैं

वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर शूरवीर सजवाण द्वारा पार्टी द्वारा ऋषिकेश सीट से जयेंद्र रमोला को टिकट देने से नाराज होकर पार्टी के खिलाफ बगावत करते हुए निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दर्ज कर दिया था
लेकिन आज नामांकन वापस लेने के अंतिम दिवस उनके द्वारा अपना नाम वापस ले लिया गया था