DehradunUttarakhand

देखें वीडियो : जोलीग्रांट एयरपोर्ट पर G-20 के विदेशी मेहमानों ने किया डांस

Foreign guests of G-20 dance at Jolly Grant Airport

Foreign guests have started arriving for the G-20 meeting to be held in Narendra Nagar, Uttarakhand.

In this sequence, when the foreign guests arrived at Jolly Grant Airport in Dehradun this morning, the traditional folk dance of Uttarakhand was presented to welcome them, so they too could not stop themselves and started dancing with them.

→ तिलक और माला पहनाकर हुआ डेलीगेट्स का स्वागत
→ उत्तराखंडी अंदाज में स्वागत हुआ विदेशी मेहमानों का
→ G-20 डेलीगेट्स के स्वागत में हुआ छोलिया नृत्य
→ विदेशी मेहमानों ने भी किया टीम के साथ छोलिया नृत्य

उत्तराखंड के नरेंद्र नगर में आयोजित होने जा रही G-20 मीटिंग को लेकर विदेशी मेहमानों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है

इसी क्रम में आज सुबह देहरादून के जौली ग्रांट एयरपोर्ट पर जब विदेशी मेहमान पहुंचे तो उनके स्वागत में उत्तराखंड के पारंपरिक लोक नृत्य की प्रस्तुति दी गई तो वह भी स्वयं को नहीं रोक पाए और उनके साथ नृत्य करने लगे

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज

नरेंद्रनगर में 24 व 25 मई को होने जा रही जी-20 बैठक के लिए विदेशी मेहमानों के पहुँचने का सिलसिला शुरू हो गया है।

आज सुबह विदेशी डेलिगेट्स का एक ग्रुप जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुँचा जहां उनका पारंपरिक रूप से तिलक व माला पहनाकर स्वागत किया गया।

इस दौरान छोलिया नृत्य की पारंपरिक वाद्य यंत्रों पर प्रस्तुति दी रहे कलाकारों को देखकर डेलिगेट्स खुद को नहीं रोक पाए और महिलाओं के साथ ही पुरुष डेलिगेट्स ने भी उत्तराखंड के गीत-संगीत पर कलाकारों संग सुंदर नृत्य किया।

सभी मेहमान एयरपोर्ट पर हुई मेहमाननवाजी से काफी खुश एवं अभिभूत नजर आए। इसके बाद इन सभी को नरेंद्रनगर में जहां जी-20 के मुख्य आयोजन हैं वहां ले जाया गया।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!