DehradunUttarakhand

उत्तराखण्ड में पहली बार होमगार्ड्स जवानों का “मोटरसाईकिल जाबांज दस्ता” तैयार

 उत्तराखण्ड राज्य स्थापना के बाद प्रथम बार उत्तराखण्ड राज्य के होमगार्ड्स जवानो को सशक्त बनाये जाने एवं साहस एवं शौर्य के दृष्टिगत केवल खुराना, पुलिस महानिरीक्षक/ कमाण्डेन्ट जनरल, होमगार्ड्स के कुशल नेतृत्व में राज्य में प्रथम बार उत्तराखण्ड होमगार्ड्स के जवानो का मोटरसाईकिल जाबाज दस्ता तैयार किया गया है.
>महिला दस्ता भी किया जायेगा तैयार
>उत्तराखंड के होमगार्ड्स का जोश हाई
>आईपीएस केवल खुराना ने बनाया मॉडर्न
> 21 तरह के करतबों का किया प्रदर्शन
>मुख्यमंत्री ने भी की है भूरी-भूरी प्रशंसा
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज

देहरादून :आज पुलिस लाईन देहरादून में होमगार्ड्स विभाग द्वारा मोटरसाईकिल जाबाज दस्ते के प्रशिक्षण/अभ्यास के समापन के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया.

जिसमें बीती 23 नवम्बर से अभ्यासरत् जनपद देहरादून, हरिद्वार, टिहरी गढ़वाल के होमगार्ड्स जवानो के मोटरसाईकिल जाबाज दस्ते के द्वारा साहस ,संन्तुलन, कौशल से 21 तरह के करतबों का प्रर्दशन केवल खुराना, पुलिस महानिरीक्षक/कमाण्डेन्ट जनरल, होमगार्ड्स के समक्ष पुलिस लाईन देहरादून के मैदान में किया गया.

इन करतबों का किया प्रदर्शन

इस अवसर पर होमगार्ड्स के जाबांज दस्ते द्वारा मार्च पास्ट, पुलिस मैन सेल्यूट, ईगल, जेट फाइटर, फिश राईडिंग, मिनी लोटस, सोल्डर राईडिंग, पोल, टी.पोजीशन, साईड राईडिंग, 3 मैन बैलेस, कॅाक फाईटिंग, 08 मैन पिरामिड, जाम्बांज, पिकॅाक, मंकी राईडिंग, मोगा, लेडर, चैस्ट जम्प, हार्स राईडिंग, लोटस, फ्लैग मार्च कुल 21 तरह के करतबों का प्रर्दशन किया गया.

अभ्यास अवधि में 01 होमगार्ड जवान के अभ्यास के दौरान चोटिल होने पर कमाण्डेन्ट जनरल द्वारा चोटिल जवान को पाच हजार रूपये की नगद राशि प्रदान की गई है.

कमाण्डेन्ट जनरल होमगार्ड्स द्वारा जवानो के प्रर्दशन की भूरी-भूरी प्रशंसा की गयी.

इसी प्रकार का एक महिला होमगार्ड्स का दस्ता तैयार करने हेतु भी निर्देशित किया गया.

इस अवसर पर डी0आई0जी0 अमिताभ श्रीवास्तव, मण्डलीय कमाण्डेन्ट एल0एम0 जोशी, गौतम कुमार, स्टॅाफ अधिकारी डॅा0 राहुल सचान, होमगार्ड्स विभाग के समस्त जिला कमाण्डेन्ट, एस0डी0आर0एफ0 उत्तराखण्ड पुलिस के प्रशिक्षक एवं होमगार्ड्स विभाग के अन्य अधिकारी/जवान आदि मौजूद रहे.

इससे पूर्व होमगार्ड्स स्थापना दिवस के अवसर पर बीते वर्ष 6 दिसंबर को आयोजित रैतिक परेड में मोटरसाईकिल जाबाज दस्ते के द्वारा मात्र 12 दिवस के अभ्यास के फलस्वरूप मुख्यमंत्री के समक्ष उच्च कोटि का प्रर्दशन किया गया। जिसकी मुख्यमंत्री एवं उपस्थित जन-समूह द्वारा भूरी-भूरी प्रशंसा की गयी थी.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!