DehradunUttarakhand

डोईवाला के रेडियंट पब्लिक स्कूल में हुआ फूटबाल तथा क्रिकेट मैदान का उद्घाटन

आज डोईवाला के रेडियंट पब्लिक स्कूल में फूटबाल तथा क्रिकेट के मैदान का उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया इस अवसर पर संयुक्त आयकर आयुक्त,अमरपाल सिंह बतौर मुख्य अतिथि रहे भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र तड़ियाल,भाजपा नेता हिमांशु चमोली और लक्ष्य फाउंडेशन के अशोक कुमार वर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे मुख्य अतिथि ने विशेषकर ग्रामीण परिवेश के बच्चों के लिए इसे एक अच्छी उपलब्धि बताया जिससे वे स्पोर्ट्स में अपना भविष्य बना सकेंगें

• रेडियंट पब्लिक स्कूल में फूटबाल व क्रिकेट मैदान का हुआ उद्घाटन

• संयुक्त आयकर आयुक्त अमरपाल सिंह ने किया आज उद्घाटन

• मुख्य अतिथि ने बताया विशेषकर ग्रामीण बच्चों के लिए बड़ा मौका

• सरकार दे रही है स्पोर्ट्स कोटे से विभागों में नौकरी के अवसर

• क्रिकेटर मोहम्मद सिराज और महेंद्र सिंह धोनी की दी मिसाल

देहरादून,3 अगस्त 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : आज डोईवाला के अहिल्या बाई होल्कर मार्ग पर स्थित रेडियंट पब्लिक स्कूल में Radiant Arena Football and Cricket Turf का उद्घाटन किया.

इस अवसर पर कईं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे.

आज डोईवाला के मार्खम ग्रांट स्थित रेडियंट पब्लिक स्कूल में संयुक्त आयुक्त,आयकर,अमरपाल सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि फूटबाल तथा क्रिकेट के मैदान का उद्घाटन किया.

उद्घाटन अवसर पर भाजपा नेता हिमांशु चमोली,भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र तड़ियाल,लक्ष्य फाउंडेशन के अशोक कुमार वर्मा,अंकित लोधी,रामेश्वर प्रसाद लोधी,नगीना रानी,विनीत लोधी,दरपान बोरा,अनीता अग्रवाल,संजीव लोधी, तथा स्कूल स्टाफ मुख्य रूप से उपस्थित रहे.

प्रतीकात्मक फूटबाल गोल किया

आज उद्घाटन अवसर पर सबसे पहले मुख्य अतिथि अमरपाल सिंह ने फूटबाल को किक करते गोल किया.

जिसके बाद नगीना रानी,रामेश्वर लोधी,हिमांशु चमोली,राजेंद्र तड़ियाल आदि ने भी प्रतीकात्मक गोल किया.

मुख्य अतिथि जॉइंट कमिश्नर ,इनकम टैक्स अमरपाल सिंह ने अपने संबोधन से स्कूली बच्चों में खेल के प्रति उत्साह भर दिया.

अपार संभावनाओं से भरा है स्पोर्ट्स

उन्होंने कहा कि खेल हमें बहोत सारे अवसर प्रदान करता है.

उन्होंने कहा कि स्पोर्ट्स को लेकर कैरियर बनाने की अपार संभावनाये हैं.

भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाज मोहम्मद सिराज का उदाहरण देते हुए बताया कि उन्हें तेलंगाना सरकार ने खेल कोटे से डीएसपी की नौकरी दी है.

इसी प्रकार रेलवे सहित कईं विभाग में स्पोर्ट्स कोटे से नौकरी है.

क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी रेलवे एम्प्लॉई हैं.

श्री अमरपाल ने कहा कि ग्रामीण परिवेश के इस क्षेत्र में रेडियंट पब्लिक स्कूल द्वारा क्रिकेट और फूटबाल के मैदान को उपलब्ध कराने के लिए बधाई दी है.

उन्होंने कहा कि स्कूल से बाहर के बच्चे भी यहां अपनी तैयारी कर भविष्य संवार सकेंगें.

सोशल मीडिया का बुरा प्रभाव

चीफ गेस्ट अमरपाल सिंह ने कहा कि स्पोर्ट्स हमें डिप्रेशन से बाहर लाता है.

जब हम फिजिकली एक्टिव रहते हैं.

हमारा स्वास्थ्य अच्छा रहता है.

मेन्टल अलर्टनेस अच्छी रहती है.

जिसका पढ़ाई पर अच्छा प्रभाव रहता है.

इसके विपरीत छोटे-छोटे बच्चे इंस्टाग्राम पर रील देखते रहते हैं.

जो उनके मस्तिष्क को सुस्त बनाता है

विजेता बनने की भावना का विकास

मुख्य अतिथि ने कहा कि स्पोर्ट्स हमें जीत के लिए प्रेरित करते हैं.

प्रत्येक खिलाड़ी जीतने की भावना से खेलता है.

यही भावना उसे जीवन में कामयाबी की ओर ले जाती है.

 

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!