DehradunUttarakhand

डोईवाला में राशन विक्रेताओं का दाल वितरण पर विरोध, बाजार मूल्य से अधिक होने का आरोप

Ration vendors protest against distribution of pulses in Doiwala, allege that the price is higher than the market price

देहरादून,8 जुलाई 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : डोईवाला में राशन विक्रेताओं ने सरकार द्वारा वितरित की जा रही साबुत मलका दाल के मूल्य पर गंभीर आपत्ति जताई है।

उनका कहना है कि सरकार जिस दर पर दाल उपलब्ध करा रही है, वह बाजार मूल्य से काफी अधिक है, जिसके चलते ग्राहकों द्वारा दाल लेने से इनकार किया जा रहा है और विक्रेताओं पर आर्थिक बोझ पड़ रहा है।

इस संबंध में आज ऋषिकेश रोड स्थित बालाजी फार्म में आल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर फेडरेशन डोईवाला से जुड़े राशन विक्रेताओं की एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें इस दाल को उठाने से इनकार करने का निर्णय लिया गया।

नमक की गुणवत्ता पर भी सवाल

संगठन के प्रदेश महामंत्री संजय शर्मा ने बैठक में कहा कि जिस मूल्य पर दुकानों में यह दाल भेजने की तैयारी की जा रही है, उसका बाजारी मूल्य कम है।

इससे विक्रेताओं को नुकसान उठाना पड़ेगा, क्योंकि ग्राहक इस दाल को महंगा बताकर अभी से लेने से कतरा रहे हैं।

इसके अलावा, बैठक में राशन उपभोक्ताओं की ओर से नमक की गुणवत्ता पर भी सवाल खड़े किए गए।

विक्रेताओं ने बताया कि नमक में पत्थर आदि मिलने की लगातार शिकायतें आ रही हैं, जिससे उपभोक्ता नमक लेने में भी हिचक रहे हैं।

इस स्थिति के कारण दुकानों पर अक्सर विवाद की स्थिति उत्पन्न हो रही है।

अगस्त में संगठन विस्तार पर चर्चा

बैठक में अगस्त माह में संगठन विस्तार और अन्य समस्याओं को लेकर भी चर्चा की गई.

इस अवसर पर मुख्य रूप से नरेंद्र सिंह मखलोगा, नरेंद्र सिंह, सरवन प्रधान, भारत भूषण कौशल, महेंद्र सिंह, शशि सिंधवाल, पदमा राठौर, राकेश बिजलवान, चंद्रपाल सिंह राणा, दिनेश वर्मा, फरीद आलम, मायाराम, आशीष मनवाल, अजय थापा, नदीम, रमेश जायसवाल, बिजेंद्र गोयल, रमजान अली सहित कई राशन विक्रेता मौजूद रहे.

विक्रेताओं ने सरकार से इस मामले पर तुरंत ध्यान देने और समस्याओं का समाधान करने की अपील की है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!