CrimeDehradun

(डोईवाला ऑफिस की पहली कोर्ट मैरिज) पति की कथित मारपीट से पत्नी के चेहरे पर चोट,सूजन व नील के निशान

First court marriage of SDM office doiwala turned violent,Injury, swelling and blue marks on wife’s face due to husband’s alleged assault and battrey.

It is noteworthy that on February 27, the court marriage between widower Subhash Pal resident Majri and widow Alka Rani was held at the SDM office, Doiwala.

A 6 year old daughter of Alka is also injured in the alleged assault and battrey.

बीती 27 फरवरी को डोईवाला के एसडीएम ऑफिस में पहली कोर्ट मैरिज माजरी के रहने वाले सुभाष पाल और कुड़कावाला की रहने वाली अल्का रानी की सम्पन्न हुई थी.

बमुश्किल डेढ़ महीने ही बीते होंगें कि वधु अल्का रानी के साथ आज कथित तौर पर उसके पति द्वारा उसे बहोत बुरी तरह पीटा गया है.

इस मामले में वधु पक्ष द्वारा मेडिकल करवाने के बाद लाल तप्पड़ पुलिस चौकी में रिपोर्ट दर्ज करवाने की कार्रवाई की जा रही है.

वेब मीडिया के विश्वनसीय नाम

यूके तेज से जुड़ने के लिये

वाट्सएप्प करें 8077062107

रजनीश प्रताप सिंह तेज

देहरादून : गौरतलब है कि बीती 27 फरवरी को विधुर सुभाष पाल निवासी माजरी और विधवा स्त्री अल्का रानी के मध्य कोर्ट मैरिज एसडीएम कार्यालय डोईवाला में संपन्न हुई थी.

पति करता था टॉर्चर

मीडिया से बात करते हुये पीड़िता अल्का रानी ने आरोप लगाते हुये कहा कि उसकी सास कहती थी कि हमने दहेज़ नही मांगा है हमें दहेज़ दे.

मेरा पति मुझे टॉर्चर करता था वह मुझसे जबरदस्ती और मारपीट करता था मेरा बहोत बुरा हाल कर देता था.

आज की मारपीट

आज मेरे पति ने मेरे साथ जबरदस्ती करी उसने मुझे बहोत मारा मेरी बेटी को भी मारा उसके घरवालों ने मुझे नही बचाया.

अब क्या चाहती है

अल्का रानी ने बताया कि मैं उसके साथ नही रहना चाहती हूं मैं ऐसे ही रह लूंगी मुझे उसके घर नही जाना है वह मेरे साथ मारपीट करता है उसके घरवाले भी उसका साथ देते हैं मेरा कोई साथ नही देता है.

क्या सोचती थी जब शादी हुई ?

पीड़िता अल्का रानी ने बताया कि जब मेरी शादी हुई मैं अच्छा सोचती थी हर कोई सोचता है अपना अच्छा जीवन शरू करें मगर ये पता नही होता इंसान के रूप में क्या छुपा है.

क्या बताया अल्का के पिता बाबूराम ने

आज 3 बजे सुभाष पाल अल्का को लेने आया वह लगभग 3:30-4 बजे के लगभग अल्का को अपने साथ माजरी ले गया एक घंटे बाद बेटी की कॉल आयी कि उसके पति को उसके परिवार ने न्यारा (अलग) कर दिया है उसकी छत पर पंखा भी नही है.

इस पर मैंने उसको समझाया कि बेटी परिवार में न्यारा-साझा होता रहता है तुम मिल-जुलकर रहो.

इसके बाद पता चला कि उसने मेरी बेटी को बहोत बुरा मारा है इतना मारा कि लड़की के हाथ-पैर,मुँह सब नीला पड़ा हुआ है वह साइको टाइप का है उसने इसकी बेटी को भी मारा है उसकी भी उंगली में चोट है.

क्या कहा अल्का की बहन रश्मि ने

रश्मि ने कहा कि उसकी छोटी बहन का पति साइको टाइप का है.

बेटी के पेपर की वजह से वह अपने मायके कुड़कावाला आयी हुई थी.

आज उसके साथ उसके पति ने जबरदस्ती करने की कोशिश की है बिना मर्जी के कोई जबरदस्ती नही कर सकता है उसने मेरी बहन को पटक-पटक कर मारा है उसके अंदरूनी चोट लगी है.

क्या कहा डॉक्टर साक्षी ने

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला पर ड्यूटी में तैनात गयनेकोलॉजिस्ट डॉ साक्षी ने बताया कि पीड़िता अल्का रानी के चेहरे पर सूजन है उसके नाक से खून आ रहा है बहोत ज्यादा चक्कर आ रहा है उल्टी आ रही जो हेड इंजरी की वजह से हो सकती है.

हमारे द्वारा मरीज को नाक के एक्स-रे,सर के सीटी स्कैन के लिये लिखा गया है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!