CrimeDehradun

देहरादून पुलिस और बदमाशों के बीच फायरिंग,सब-इंस्पेक्टर और बदमाश के लगी गोली

Firing between Dehradun police and miscreants, sub-inspector and miscreant shot

 

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : देहरादून पुलिस और बसंत विहार लूट के दो आरोपियों के बीच बीती रात मुठभेड़ हो गयी

इस एनकाउंटर में चली गोलियों से एक बदमाश और सब इंस्पेक्टर घायल हुये हैं

पुलिस द्वारा एक अन्य बदमाश को हिरासत में लिया गया है

 आशारोड़ी के जंगल में घेरे बदमाश 

देहरादून पुलिस द्वारा बताया गया है कि बसंत विहार लूटकांड के आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा था

इसी दौरान देहरादून पुलिस ने संदिग्ध बदमाशों का सहारनपुर क्षेत्र में पीछा किया

बिहारीगढ़ पुलिस की मदद से पुलिस ने बदमाशों को आशारोड़ी के जंगलों में घेरा

बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ 

देहरादून पुलिस का कहना है कि दून पुलिस और बिहारीगढ़ पुलिस के द्वारा जॉइंट कॉम्बिंग की गयी

इस दौरान बदमाशों द्वारा कथित तौर पर पुलिस पर फायरिंग की गयी

इस क्रॉस फायरिंग में एक बदमाश और सब इंस्पेक्टर को गोली लगी

एनकाउंटर में घायलों को तत्काल देहरादून के कोरोनेशन हॉस्पिटल ले जाया गया

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून घटनास्थल पर पहुंचे

सब इंस्पेक्टर और बदमाश के लगी गोली 

इस पुलिस एनकाउंटर में बसंत विहार लूटकांड के आरोपी एक बदमाश फुरकान के दाहीने पैर में गोली लगी है

फुरकान उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के थाना चरथावल के नियामु गांव में रहने वाले मुस्तकीम का पुत्र है

कथित तौर पर बदमाशों द्वारा चलायी गयी गोली देहरादून के पुलिस सब इंस्पेक्टर सुनील नेगी की जांघ में लगी है

पुलिस द्वारा बसंत विहार लूट के तीसरे आरोपी बदमाश को भी हिरासत में ले लिया गया है

उसकी पहचान वसीम पुत्र इसराइल निवासी ग्राम नियामु थाना चारथवल जिला मुजफ्फरनगर उप्र के रूप में हुई है

 

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!