DehradunUttarakhand

 डोईवाला: रावत PG के पास पुआल के ढेर में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

Fire incident near Jollygrant Airport Dehradun

 

 

डोईवाला, 4 मई: 2025  (RajneeshPratapSinghTez): आज दोपहर करीब 1 बजकर 41 मिनट पर फायर स्टेशन डोईवाला को सूचना मिली कि पाल मोहल्ला स्थित रावत PG के पास पुआल के ढेर में आग लग गई है।

सूचना मिलते ही फायर सर्विस यूनिट डोईवाला तुरंत मौके पर पहुंची।

 

घटनास्थल पर पहुंचने पर फायरकर्मियों ने देखा कि दो पुआल के ढेर पूरी तरह से आग की चपेट में थे

और लपटें तीसरे ढेर की ओर बढ़ रही थीं।

फायर ब्रिगेड की टीम ने तत्काल प्रभावी कार्रवाई करते हुए आग को बुझा दिया और तीसरे ढेर को सुरक्षित बचा लिया।

इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।

 

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि कुछ अज्ञात व्यक्ति आसपास धूम्रपान कर रहे थे

और संभवतः उनकी लापरवाही से जलती हुई तीली फेंकने के कारण आग लगी।

 

पुआल के ढेरों के स्वामी वन गुज्जर बसीर पुत्र यूसुफ हैं,

जो मूल रूप से एयरपोर्ट के पास बड़कोट रेंज डोईवाला के निवासी हैं और वर्तमान में छिददरवाला में रहते हैं।

फायर ब्रिगेड की त्वरित कार्रवाई से बड़ा नुकसान टल गया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!