100 % ईमानदार पत्रकार रजनीश सैनी द्वारा संचालित
न्यूज़ वेब चैनल “यूके तेज़” से जुड़ें
वाट्सएप्प मैसेज करें 8077062107
देहरादून :डोईवाला के चांदमारी स्थित एक घर में बीती रात आग लगने से सामान का नुकसान हो गया है।
मौके पर पुलिस और फायर इंजन भी पहुंचा।
कब और कैसे लगी आग :—
बीती रात लगभग 12:30 बजे घर में आग लगी।गृह स्वामी अमर सिंह ने बताया कि घर के लोग दूसरे कमरे में सो रहे थे।
आप वीडियो देखियेगा :—–
उन्हें आग लगने के बाद जो पटखने की आवाज आयी उससे उन्हें कन्फ्यूजन हुआ कि शायद किसी शादी में पटाखे चल रहे हैं।
जब आवाज ज्यादा हुई तो देखा कमरे की खिड़की से आग की लपटे बाहर आ रही थी।
मोहल्ले-पड़ोस के लड़कों ने सीढ़ी से ऊपर चढ़कर बाल्टियों से पानी डालकर आग को काबू किया।
माना जा रहा है कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी होगी।
सूचना पर डोईवाला पुलिस और फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची।
सभासद सुनीता सैनी ने इस दुर्घटना पर अफ़सोस व्यक्त किया है।
समाजसेवी सरदार अवतार सैनी ने मौके पर पहुंचकर आग से हुए नुकसान का जायजा लिया।
उन्होंने कहा कि पीड़ित अमर सिंह की हर सम्भव मदद की जाएगी।