
सटीक और विश्वसनीय न्यूज़ के लिए
“यूके तेज” से जुड़ें
व्हाट्सप्प करे 8077062107

देहरादून : आज शाम देहरादून की एक दूकान देखते ही देखते
शार्ट सर्किट की चिंगारियों से भड़की आग की लपटों ने पूरी तरह से लील ली।
स्थानीय व्यक्तियों के अनुसार आग की इस दुर्घटना से
अनुमानित 5 से 6 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
आप वीडियो देखें :—
वहां से गुजर रहे आईटीबीपी के जवान अनीस अली ने
स्थानीय व्यक्तियों के साथ दुकान में लगी
इस आग को बुझाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार देहरादून के मेहूंवाला के घिसरपड़ी,
ऋषि विहार में अमजद नामक एक व्यक्ति की रजाई-गद्दों की दूकान है।
आज शाम लगभग 6 बजे इस दूकान के नजदीकी बिजली के खंबे में
शार्ट-सर्किट होने से दिवाली की आतिशबाजी जैसी चिंगारियां फूटने लगी
जिसने देखते ही देखते अमजद की दूकान को अपनी चपेट में ले लिया।
पूरी दुकान आग के गोले में बदल गयी।
मेहूंवाला आईटीबीपी टाइगर मेस के पीछे ये घटना घटी।
इसी समय अपनी ड्यूटी करके आ रहे आईटीबीपी के असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर अनीस अली ने
विधुत विभाग के द्वारा बिजली की सप्लाई रोके जाने पर
स्थानीय व्यक्तियों की सहायता से आग को काबू पाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार समय पर फायर ब्रिगेड न पहुंचने से दुकान का काफी नुकसान हुआ है।
मौके पर आग बुझाने में दूकान मालिक सनी आलम,दुकानदार
अमजद,शहबाज,फरमान,अरमान,सरफराज,आमीन आदि की भूमिका रही।