Uttarakhand

सोशल मीडिया पर भूकम्प की भ्रामक सूचना के मामले में FIR दर्ज

FIR registered in case of misleading information about earthquake on social media

उत्तरकाशी,2 फरवरी 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : 31 जनवरी 2025 को कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उत्तरकाशी में भूकम्प आने के सम्बन्ध में भ्रामक व झूठी अफवाह प्रसारित की गयी थी,

misleading information about earthquake on social media

जिससे उत्तरकाशी में आमजन में भय तथा दहशत का माहौल व्याप्त हो गया,

लोग रात्रि मे अपने घरों से बाहर निकलकर सड़क व खुले स्थानों पर एकत्रित हो गये।

भ्रामक सूचना का संज्ञान लेते हुये पुलिस द्वारा उक्त प्रकरण में कोतवाली उत्तरकाशी पर झूठी अफवाह फैलाने वाले अज्ञात लोगों के विरुद्ध धारा 353 व 293 BNS के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी गयी है।

झूठी अफवाह फैलाकर आमजन में डर का माहौल उत्पन्न करने वाले असमाजिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

रात्रि में पुलिस द्वारा आम जनता को ऑफिशियल सोशल मीडिया हेण्डल व लाउड हेलर के माध्यम से जागरुक भी किया गया।

एस0पी0 उत्तरकाशी, सरिता डोभाल द्वारा आमजनता से अपील की गयी है

कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म से प्राप्त किसी जानकारी पर विश्वास करने से पहले उसकी सत्यता व वास्तविकता का पता जरुर करें,

अधिकारिक वेबसाइट व विश्वसनीय स्रोतों के माध्यम से प्राप्त सूचना पर ही विश्वास करें,

सोशल मीडिया पर भ्रामकता फैलाने से बचें।

साझा करने से पहले जानकारी सत्यापित करें

हाल ही में आए भूकंपों के मद्देनजर, फर्जी खबरें और अफवाहें तेजी से फैल सकती हैं,

जिससे अनावश्यक रूप से घबराहट पैदा हो सकती है।

एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में, कृपया साझा करने से पहले विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी सत्यापित करें।

आधिकारिक स्रोतों का अनुसरण करें

– भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD)
– जिला प्रशासन की आधिकारिक वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल

फर्जी खबरों से सावधान रहें

– अपुष्ट रिपोर्टों और सनसनीखेज सुर्खियों से सावधान रहें।

– यह सुनिश्चित करने के लिए कि यह वर्तमान है और पुरानी नहीं है, रिपोर्ट की तारीख और समय की जाँच करें।

– फर्जी खबरों के संकेत जैसे व्याकरण संबंधी त्रुटियाँ और विरोधाभासी जानकारी पर नज़र रखें।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!