BollywoodDehradun

फिल्मफेयर अवार्ड से सम्मानित राकेश रंजन बोले,”फ़िल्म की रीढ़ उसकी कहानी ,प्लॉट और किरदारों की प्रस्तुति”

फिल्मफेयर अवार्ड से सम्मानित राकेश रंजन :
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिए
व्हाट्सएप करें 80 770 62107

देहरादून : डिजिटल तकनीक के इस दौर में आज भी एक दमदार स्क्रिप्ट

और कहानी दिखाने का अंदाज़ ही एक फ़िल्म को दर्शकों में लोकप्रिय बनाता है।

ऐसा कहना था बॉलीवुड सिनेमा के अनुभवी साउंड डिज़ाइनर राकेश रंजन

का जो आज ग्राफ़िक एरा हिल यूनिवर्सिटी के इंडक्शन प्रोग्राम में छात्र छात्राओं को संबोधित कर रहे थे।

ताल ,दामिनी ,बरसात व अक्स जैसी सुपरहिट हिन्दी फ़िल्मों में चार बार

साउंड रिकॉर्डिंग और डिज़ाइन के लिए फिल्मफेयर अवार्ड से सम्मानित

राकेश रंजन ने एक स्टोरी टेलिंग की तरह फ़िल्म निर्माण से जुड़े

अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि सिनेमा आधुनिक कला का सबसे लोकप्रिय माध्यम है।

एक फ़िल्म में दर्शकों को जिन भावो की अनुभूति होती है

वे उस फ़िल्म से जुड़े अलग अलग टेक्निशियन और डायरेक्टर का संयुक्त प्रयास होता है।

आज के दौर में भले ही फ़िल्म मेकिंग में नई टूल्स और टेक्निक्स का उपयोग हो रहा है

लेकिन फ़िल्म की रीढ़ उसकी कहानी ,प्लॉट और

उसमें दिखाई जाने वाले किरदारों के प्रस्तुतिकरण होता है।

फ़िल्म निर्माण से जुड़ी टीम के लोग सायकॉलिजस्ट की तरह होते हैं

जो अलग अलग मानसिकता के दर्शकों को अपनी सिनेमैटिक तकनीक से संतुष्ट करते हैं।

170 से ज़्यादा फ़िल्मों की साउंड रिकॉर्डिंग में काम कर चुके

और विस्लिंग वुड इंटरनेशनल मुंबई के सीनियर फ़ैकल्टी और

मेंटोर राकेश रंजन ने छात्र छात्राओं के फ़िल्म निर्माण से जुड़े विभिन्न प्रश्नों के उत्तर भी दिए।

विश्वविद्यालय के K P नौटियाल ऑडिटॉरीयम में कुलपति

प्रोफ़ेसर डॉक्टर संजय जसोला ने सम्मान स्वरूप उत्तराखंडी टोपी भेंट की।

इस कार्यक्रम में ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार कैप्टन हिमांशु धूलियाँ,

शिक्षक और छात्र छात्राओं के साथ साथ ग्राफिक ऐरा हिल यूनिवर्सिटी के

हल्द्वानी और भिमताल कैम्पस के छात्र छात्राएँ मौजूद रहे।

कार्यक्रम का संचालन जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष विक्रम रौतेला ने किया ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!