National

मशहूर फिल्म एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक का निधन

इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर सतीश कौशिक का निधन हो गया है

फिल्म कलाकार अनुपम खेर ने एक ट्वीट के माध्यम से इसकी जानकारी साझा की है

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम

यूके तेज से जुड़ने के लिए

व्हाट्सएप करें 80 7706 2107

रजनीश प्रताप सिंह तेज

नई दिल्ली : इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर प्रोड्यूसर और डायरेक्टर सतीश कौशिक का जन्म 1956 में हरियाणा के महेंद्रगढ़ में हुआ था

उन्होंने सन 1983 में “जाने भी दो यारो” मूवी से डेब्यू किया था

मिस्टर इंडिया फिल्म में कैलेंडर के किरदार से उन्हें खासी पहचान मिली हालांकि सतीश कौशिक ने सभी जोनल में काम किया लेकिन बतौर कॉमेडियन उन्हें अच्छी पहचान और सफलता प्राप्त हुई

सतीश कौशिक को 1990 में राम लखन और 1997 में साजन चले ससुराल फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता का फिल्म फेयर पुरस्कार भी मिला था

मीडिया से बात करते हुए एक्टर अनुपम खेर ने बताया कि सतीश कौशिक अपने किसी परिचित से मिलने उनके फार्म हाउस पर गुड़गांव गए हुए थे इसी दौरान उन्हें हार्टअटैक आया

तब उन्हें Fortis हस्पिटल में भर्ती कराया गया अभी उनका पार्थिव शरीर गुडगव के फोर्टिस हॉस्पिटल में रखा गया है

जहां से दोपहर में उसे उनके मुंबई स्थित घर ले जाया जाएगा इसके बाद उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा

67 साल की उम्र में उनके निधन पर एक्टर अनुपम खेर ने आज Tweet कर इसकी जानकारी साझा की है

https://twitter.com/AnupamPKher/status/1633615264674889728?t=lQKT0E8HIHfUoKgZHCQQUg&s=19

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!