Dehradun

डोईवाला के गांव में पागल कुत्ते द्वारा काटे जाने की आशंका,टीकाकरण की करी मांग

Fear of being bitten by a mad dog in Doiwala village, demand for vaccination

 

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : डोईवाला के दो गांवों में कथित तौर एक पागल कुत्ते के द्वारा इंसान और आवारा कुत्तों को काटे जाने की आशंका व्यक्त की गयी है

जिसे लेकर पशु पालन विभाग से टीकाकरण की मांग की गयी है

पूर्व प्रधान उमेद बोरा ने बताया कि डोईवाला के सिमलास ग्रांट और नागल बुलंदावाला में दो दिन पूर्व एक कुत्ते के द्वारा एक व्यक्ति को काट खाया है

इस कुत्ते के द्वारा गली मोहल्लों के कुछ निराश्रित कुत्तों को भी काटा गया है

हमारी आशंका है कि यह कुत्ता पागल है

ऐसे में हम पशु पालन विभाग से मांग करते हैं कि इस कुत्ते के द्वारा काटे गये अन्य निराश्रित कुत्तों को एंटी रेबीज के टीके लगाए जायें

जिससे रेबीज के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके

पशु पालन विभाग को सौंपे गये इस ज्ञापन पर कांग्रेस नेता जितेंद्र कुमार और अखिल भारतीय किसान सभा के सरदार बलबीर सिंह के भी हस्ताक्षर हैं

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!