• 14 अक्टूबर को डोईवाला में आयोजित होगा कन्वेंशन
• राज्य स्तरीय कन्वेंशन के लिए तैयारी में जुटे किसान
• 25 से 27 नवंबर को होगा तीन दिवसीय धरना
• देश की सभी राजधानियों में होना है धरना
• किसान-मजदूर विरोधी नीतियों और MSP है मुद्दा
देहरादून : ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) संयुक्त किसान मोर्चे के राज्य स्तरीय कन्वेंशन की तैयारी को लेकर आज गन्ना समिति डोईवाला में किसान मोर्चा की एक बैठक आयोजित की गई
बैठक की अध्यक्षता किसान नेता ताजेन्द्र सिंह ताज के द्वारा की गई
संयुक्त किसान मोर्चे के प्रदेश संयोजक गंगाधर नौटियाल ने कहा कि केंद्र की किसान और मजदूर विरोधी नीतियों और मिनिमम सपोर्ट प्राइस सहित किसानों की अन्य मांगों को लेकर तीन दिवसीय धरने का आयोजन किया जाएगा
यह धरना 25 से 27 नवंबर तक देश के हर राज्य की राजधानियों में सभी मजदूर यूनियन और संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले होगा
उत्तराखंड राज्य की राजधानी देहरादून में भी इसे संपन्न करा जाएगा
इसके लिए 14 अक्टूबर को राज्य स्तरीय कन्वेंशन डोईवाला में आयोजित किया जाना है
इस कन्वेंशन काउद्देश्य है कि नवंबर में होने वाले राज्य स्तरीय धरने को सफल बनाया जा सके
अखिल भारतीय किसान सभा के जिला अध्यक्ष सरदार दलजीत सिंह ने कहा कि 14 अक्टूबर को होने वाले राज्य कन्वेंशन से उत्तराखंड के साथ-साथ देहरादून और डोईवाला के किसानों को भी एकजुट करने का बेहतर मौका मिलेगा
किसान नेता गौरव चौधरी ने कहा कि 14 अक्टूबर 2023 को होने वाले इस कन्वेंशन के लिए सभी को अपना भरपूर सहयोग देना है
उन्होंने देहरादून के नकरौंदा में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट से होने वाली मुश्किलों का भी जिक्र किया
राष्ट्रीय लोक दल किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हरेंद्र बालियान और रणवीर सिंह चौहान ने कहा की डोईवाला में आयोजित होने जा रहे हैं इस कन्वेंशन को लेकर संगठन को एक नई मजबूती मिलेगी जिससे किसान और मजदूर की आवाज और भी अधिक बुलंद होगी
बैठक को किसान सभा डोईवाला के मंडल अध्यक्ष बलबीर सिंह किसान नेता मोहित उनियाल ने भी संबोधित किया
उन्होंने कहा कि किसानों ने एकजुट के साथ मिलकर डोईवाला में कईं आंदोलन कियेऔर जीत हासिल की है
संयुक्त किसान मोर्चा का डोईवाला में होने वाला राज्य स्तरीय कन्वेंशन यहां के किसानों के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा
कृषक फेडरेशन डोईवाला के अध्यक्ष और किसान नेता उमेद बोरा और गन्ना समिति के अध्यक्ष मनोज नौटियाल ने कहा कि हम समय-समय पर किसानों के मुद्दे उठाने उनकी लड़ाई लड़ने के लिए हमेशा अग्रिम पंक्ति में खड़े रहे हैं
किसानों के मुद्दों और मांग के लिए हम पुरजोर तरीके से लड़ने के लिए प्रतिबद्ध है
बैठक को याकूब अली, जितेंद्र कुमार, बलबीर सिंह ,बिंदा भाई, प्रेम सिंह आदि ने भी संबोधित किया
बैठक में उपरोक्त के अलावा सरदार हरबंस सिंह ,किशन सिंह ,पूरन सिंह ,जगजीत सिंह ,तेजपाल सिंह मोंटी ,शुभम कंबोज ,सुरेंद्र नेगी सहित काफी संख्या में किसान मोर्चे के लोग शामिल थे