
आज भारत देश रानी लक्ष्मीबाई की जयंती मना रहा है।
भारत के इतिहास में उनका एक विशेष स्थान है।
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिए
व्हाट्सएप करें 80 7706 2107
रजनीश प्रताप सिंह
देहरादून : रानी लक्ष्मीबाई की जयंती के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मेहन्दी व रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की जिसमे छात्राओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया
रानी लक्ष्मीबाई से ले प्रेरणा
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष डाॅ॰ हेमचंद्र रयाल ने कहा कि रानी लक्ष्मीबाई की बहादुरी को पीढ़ियों तक भुलाया नहीं सकता है।
उन्होंने सिर्फ 29 वर्ष की उम्र में अंग्रेज साम्राज्य की सेना से युद्ध किया और रणभूमि में वीरगति को प्राप्त हुईं।
हमे भी अपनी बेटियों को रानी लक्ष्मीबाई की तरह बहादुर और निडर बनाना है
जिससे की वे हर कठिन परिस्थितयो का डटकर सामना कर सके।
नगर उपाध्यक्ष ईशांश कोठारी ने कहा कि स्त्री शक्ति ही दुनिया का सत्य है।
आज हमारा देश “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ”की ओर अग्रसर है।
बेटा तो केवल एक कुल को रोशन करता है पर बेटियां दो कुलो को रोशन करती है।
हम सबको मिलकर बेटियों को सशक्त बनाना होगा जिससे भारत देश भी सशक्त बनेगा।
निर्णायक मंडल द्वारा छात्राओं को पुरुस्कृत किया गया
इस अवसर पर अनुजा रावत, अंजली बडथवाल, सुमन, सपना, सहित विद्यालय की सैकड़ो छात्राएं थी।
कार्यक्रम का संचालन नगर मन्त्री आकाश ने किया।