( हड़कंप ) हैकर ने उड़ायी डोईवाला के 4 व्यक्तियों की फेसबुक आई डी,5000 से लेकर 50,000 रुपियों की करी डिमांड

सटीक,विश्वसनीय और निष्पक्ष न्यूज़ के लिए
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ चैनल
“यूके तेज” से जुड़ें 8077062107
देहरादून : बीते 48 घंटे में अज्ञात साइबर हैकर ने
डोईवाला के अलग-अलग चार फेसबुक आईडी को
हैक कर दर्जनों लोगों से मैसेज भेजकर रकम की डिमांड की है।
जिससे प्रभावित स्थानीय व्यक्तियों की नींद उडी हुई है।
पूर्व सभासद विजय बख्शी सहित अन्य प्रभावित
व्यक्तियों ने कोतवाली में प्रार्थना-पत्र देकर हैकर के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 48 घंटे में डोईवाला के
दर्जनों लोगों के पास मैसेंजर के माध्यम से
स्थानीय व्यक्तियों द्वारा रकम मांगने का मामला सामने आया है।
हैकर बाकायदा अपना अकाउंट नंबर और paytm नंबर देकर रुपियों की मांग कर रहा है।
यही नही झड़ोंद के एक निवासी के साथ तो हैकर गंदी-भद्दी गाली-गलौच पर उतर आया है।
डोईवाला के एक क्राइम रिपोर्टर,दूकानदार के अलावा जॉलीग्रांट में
ज्वेलरी शॉप के मालिक और एक अन्य युवक की फेसबुक आई डी हैक की गयी है।
चारों तरफ रकम के मैसेज फैलने से लोगों में हड़कंप की स्थित बन गयी।

पूर्व सभासद विजय बख्शी ने डोईवाला कोतवाली में शिकायती प्रार्थना-पत्र देकर
घटना में संलिप्त हैकर की पुलिस साइबर टीम से जांचकर कार्यवाही की मांग की है।