
100 % ईमानदार पत्रकार रजनीश सैनी
द्वारा संचालित न्यूज़ के लिए “यूके तेज”
से जुड़ें वाट्सएप्प करें 8077062107
देहरादून : डोईवाला पुलिस ने आज कार्रवाई करते हुए
कच्ची शराब की मात्रा और भट्टी सहित
एक आरोपी महिला को गिरफ्तार किया है।
डोईवाला कोतवाली के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक महावीर सिंह रावत
के हवाले से प्राप्त प्रेस नोट के अनुसार जनपद में मादक पदार्थों
की तस्करी एवं बिक्री पर रोकथाम लगाये जाने हेतु चलाये
जा रहे अभियान के तहत टीम गठित की गयी हैं।
कार्रवाई के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से
बचाव के लिए जारी की गयी एसओपी का पूरी तरह पालन किया गया है।
इस टीम के द्वारा कार्रवाई के दौरान डोईवाला के झबरावाला में
ममता देवी नाम की एक 60 वर्षीय महिला को अवैध
कच्ची शराब की 5 लीटर मात्रा और भट्टी के साथ गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी महिला के खिलाफ कोतवाली डोईवाला पर
मु0अ0सं0 62/2021 धारा 60 2Ex. Act के
अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया।कार्रवाई करने वाली टीम में
सब इंस्पेक्टर संदीप देवरानी,कांस्टेबल शशिकांत और मीनू पूरी शामिल रहे।