DehradunHealth

एक्सपर्ट डॉक्टरों ने किया इलाज,आर्यन हॉस्पिटल ने लगाया डोईवाला में निःशुल्क बाल रोग हेल्थ कैंप

आर्यन हॉस्पिटल के द्वारा डोईवाला में बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टरों की देखरेख में एक निशुल्क स्वास्थ शिविर लगाया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने हेल्थ कैंप का लाभ उठाया

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिए
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह

देहरादून : आज डोईवाला के देहरादून रोड स्थित गुरुद्वारा श्री लंगर हॉल के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित आर्यन हॉस्पिटल में एक्सपर्ट डॉक्टरों के द्वारा बाल रोग से पीड़ित बच्चों का परामर्श किया गया

ये हैं बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर

आर्यन हॉस्पिटल के निदेशक व फिजिशियन डॉक्टर गजेंद्र नागर ने जानकारी देते हुए बताया कि
आर्यन हॉस्पिटल में डॉ राजन, बाल रोग के विशेषज्ञ हैं
वह एमबीबीएस एमडी (MBBS,MD) के साथ ही एम्स से पीडीसीसी (Paediatrics in Gastroentrologist from AIIMS) का कोर्स किए हुए हैं

साधारण शब्दों में कहें डॉ राजन बाल रोग विशेषज्ञ होने के साथ ही बच्चों के पेट के रोग के विशेषज्ञ डॉक्टर हैं

वह पूर्व में एम्स ऋषिकेश में अपनी सेवाएं दे चुके हैं

आर्यन हॉस्पिटल में बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नीरज अपनी सेवाएं दे रहे हैं

वह एमडी पीडियाट्रिशियन (MD Paediatrician) है

वह उत्तर प्रदेश के बीएचयू मेडिकल कॉलेज में बतौर बाल रोग विशेषज्ञ अपनी सेवाएं दे चुके हैं

अधिकतर बच्चों में मिले यह रोग

आर्यन हॉस्पिटल के निदेशक व फिजीशियन डॉक्टर गजेंद्र नागर ने बताया कि आज के हेल्थ कैंप में अधिकतर बच्चों में जाड़े के मौसम में होने वाले रोग पाए गए हैं

अधिकतर बच्चों में गला खराब ,सूखी खांसी और बुखार जैसे लक्षण मिले हैं इन्हीं रोगों के अनुरूप डॉक्टरों द्वारा उनके इलाज के लिए निशुल्क परामर्श दिया गया है

डॉ नागर ने बताया की आर्यन हॉस्पिटल में बच्चों को लगने वाले सभी प्रकार के टीके उपलब्ध हैं जैसे हेपेटाइटिस Hepatitis , पोलियो Polio , बीसीजी BCG, ओ पी वी OPV आदि

हेल्थ कैंप में ये रही सुविधा

आज के हेल्थ कैंप में डॉक्टर का ओपीडी पर्चा पूरी तरह से निशुल्क था जबकि दवाओं पर 20% की छूट और पैथोलॉजिकल टेस्ट पर 50% की छूट दी गई है

डॉक्टर गजेंद्र नागर ने बताया की आर्यन हॉस्पिटल में इस स्वास्थ्य शिविर के अलावा भी बाल रोग विशेषज्ञ डॉ राजन और डॉक्टर नीरज सहित अन्य रोगों के विशेषज्ञ डॉक्टर प्रतिदिन मरीजों के इलाज के लिए उपलब्ध हैं

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!