Dehradun

पूर्व सैनिक संगठन ने बुल्लावाला में आयोजित किया निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर

Ex-servicemen organization organized free eye check-up camp in Bullawala

देहरादून,31 जनवरी 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : डोईवाला के बुल्लावाला गांव में आज एक निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया

पूर्व सैनिक केंद्रीय संगठन के द्वारा यह कैंप आयोजित किया गया

संगठन के सचिन जरनैल सिंह द्वारा इस कैंप का उद्घाटन किया गया

जानकारी प्रदान करते हुए जरनैल सिंह ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में इस प्रकार के कैंप आयोजन का विशेष महत्व होता है

इस शिविर के माध्यम से न केवल नेत्र जांच की गई बल्कि नेत्र रोगों के बारे में विशेषज्ञ  के द्वारा जागरूक करने का भी कार्य किया गया

जिससे यह नेत्र जांच शिविर अपने उद्देश्य में सफल रहा है

उन्होंने बताया कि शिविर में ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया

इस कैंप में लगभग 150 व्यक्तियों ने अपनी जांच कराई है

शिविर के आयोजन में प्रताप सिंह बिष्ट ,कुसुम शर्मा ,शिव प्रसाद सती ,दीपक रावत, सिराज अली, मोहम्मद हसीन, बशारत अली ,सूबेदार सुरेश पुंडीर, सूबेदार गोपाल गढ़िया ,सूबेदार शांति प्रसाद भट्ट आदि का विशेष रूप से योगदान रहा है

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!