Politics

ओला कैब के विरोध में 600 ऑपरेटर ने दी निकाय चुनाव बहिष्कार की धमकी

जॉलीग्रांट एयरपोर्ट के टैक्सी यूनियन ऑपरेटरों ने ओला कैब बंद न किये जाने पर निकाय चुनाव के बहिष्कार की धमकी दी है।

बीते कुछ दिनों से क्षेत्र में ओला कैब के संचालन को लेकर डोईवाला के टैक्सी यूनियन वाले इसके विरोध में अपना झंडा बुलंद किये हुए हैं।इनका कहना है कि ओला कैब की वजह से स्थानीय टैक्सी संचालकों के कारोबार पर बुरा प्रभाव पड़ा है।

जॉलीग्रांट एयरपोर्ट टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष मनीष चक्रवर्ती ने आरोप लगाया कि ओला कैब वाले सवारियों से मनमाना किराया वसूल रहे हैं,जबकि टैक्सी यूनियन वाले कई वर्षों से तुलना में काफी कम किराये पर अपनी सेवाएं जनता को दे रहे हैं।

यूनियन से जुड़े पदाधिकारियों ने आज एक बैठक कर इस बारे में चर्चा की। बैठक में निर्णय लिया कि यदि जल्द ही क्षेत्र में ओला कैब बंद नहीं की गयी तो यूनियन से जुड़े 600 ऑपरेटर स्थानीय निकाय चुनाव का बहिष्कार करेंगें।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!