DehradunPolitics

“आग के हवाले किया उत्तराखंड सरकार का पुतला”,कथित “उद्यान घोटाले” को लेकर भड़के कांग्रेसी

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : आज नगर कांग्रेस कांग्रेस कमेटी डोईवाला के द्वारा भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भाजपा सरकार का पुतला दहन किया गया

नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष करतार नेगी के नेतृत्व में उद्यान विभाग, वन विभाग एवं अन्य विभागों में लगातार हो रहे घोटाले को लेकर प्रदेश की भाजपा सरकार का डोईवाला चौक पर पुतला दहन किया गया ।

राजनैतिक शुचिता की दुहाई,भ्रष्टाचार पर नही कार्रवाई

जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा कि राजनैतिक शुचिता की बात करने वाली भाजपा भ्रष्टाचार पर कार्रवाई करने में नाकाम रही है

ऐसे में न्यायालय को जांच के आदेश देने पड़ रहे हैं

श्री उनियाल कि उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने दो दिन पूर्व उद्यान विभाग में हुए घोटाले की जांच सीबीआई से कराने के आदेश दिए हैं।

जिन लोगों के खिलाफ घपले के सबूत मिले, एसआईटी ने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।

इसी के चलते उत्तराखंड नैनीताल हाईकोर्ट ने गुरुवार को उद्यान विभाग में हुए घोटाले की जांच सीबीआई से कराने के आदेश दिए हैं

इस मौके पर ज़िला अध्यक्ष परवादून मोहित उनियाल ने कहा कि प्रदेश सरकार घोटाले में आकंठ डूब रखी है ।

करतार नेगी ने कहा कि भाजपा सरकार के हर विभाग में भ्रष्टाचार चरम सीमा पे है ।

सरकार के अधिकारी बेलगाम हो रखे हैं।

इस मोके पर गौरव सिंह गिन्नी,चेयरमैन प्रतिनिधि सागर मनवाल, ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र भट,सुमित,संजय खत्री,बालविंदर ,गौरव मल्होत्रा,आशु राणा,मुकेश प्रसाद,केशवानंद बेलवाल,आरिफ अली ,सावन राठौर,अकरम अली,स्वतंत्र बिष्ट,आशीष पवार ,रेखा कांडपाल ,अफशाना जी प्रकाश पंत,पन्ना लाल गोयल आदि कांग्रेस के लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!