
Doiwala sugar mill,ED suspends another weighing clerk of sugarcane center .
देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : डोईवाला चीनी मिल के अधिशासी निदेशक द्वारा शिकायत पायी जाने पर प्रारंभिक जांच के आधार पर एक तौल लिपिक को घटतौली के आरोप में बर्खास्त कर दिया है
प्राप्त जानकरी के अनुसार डोईवाला चीनी मिल के बाहरी गन्ना क्रय केंद्र बरोटीवाला में तौल लिपिक के खिलाफ घटतौली की शिकायत मिली
प्रभावित किसानों ने बीती 28 जनवरी 2024 को यशपाल सिंह नामक तौल लिपिक पर घटतौली का आरोप लगाते हुए मिल प्रशासन को शिकायत की
शिकायत का संज्ञान लेकर मिल प्रशासन ने संबंधित तौल कांटे की जांच करके उसे उसी दिन ठीक करवा दिया
प्राथमिक जांच में तौल लिपिक यशपाल सिंह को घटतौली का दोषी पाया गया है
डोईवाला चीनी मिल के अधिशासी निदेशक ने इस मामले में तौल लिपिक बरोटीवाला,देहरादून यशपाल सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है
इस प्रकरण की जाँच उप मुख्य रसायनज्ञ को इन्वेस्टीगेशन सौंपी है