CrimeDehradun

डोईवाला का शेट्टी गिरफ्तार,2 लाख रुपये से अधिक की स्मैक बरामद

Doiwala's Shetty arrested, smack worth more than Rs 2 lakh recovered

देहरादून,25 अगस्त 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : डोईवाला पुलिस ने प्रतिबंधित मादक पदार्थ के साथ डोईवाला के रहने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

जिसके पास से अवैध मादक पदार्थ बरामद किया गया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार डोईवाला पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली.

जिसके अनुसार हंसूवाला तिराहे पर एक व्यक्ति मादक पदार्थ के साथ है.

जानकारी के आधार पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की.

हंसुवाला तिराहा डोईवाला के पास से एक शिवशंकर उर्फ शेट्टी नाम के व्यक्ति को पकड़ा गया.

जिसके पास से 7.02 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गयी.

जिसकी अनुमानित बाजारी कीमत लगभग 2 लाख रुपये से अधिक है.

अभियुक्त के खिलाफ डोईवाला कोतवाली में केस संख्या 231/25 धारा 8/21/29 एनडीपीएस एक्ट (Narcotic Drugs and Psychotropic Substances Act, 1985)  के तहत दर्ज किया गया है.

पुलिस द्वारा शेट्टी से पूछताछ करने पर पता चला है कि वह पहले भी मादक पदार्थों की तस्करी में जेल जा चुका है.

विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:

शिवशंकर उर्फ शेट्टी पुत्र श्री राजकुमार निवासी केशवपुरी बस्ती कोतवाली डोईवाला देहरादून उम्र 26 वर्ष

बरामदगी: अवैध स्मैक 7.02 ग्रा0 अनुमानित मूल्य लगभग 02 लाख रू0 से अधिक

आपराधिक इतिहास अभियुक्त

1- मु0अ0सं0-68/2024 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट
2- मु0अ0सं0-148/2024 धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट
3- मु0अ0सं0-231/2025 धारा 8/21/29 एनडीपीएस एक्ट

पुलिस टीम:

01- उ0नि0 राजनारायण व्यास
02- हे0का0 देवेन्द्र नेगी
03- का0 रविन्द्र टम्टा
04- का0 धर्मेन्द्र नेगी
05- का0 लाखन सिंह
06- का0 सत्यवीर सिंह

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!