Dehradun

डोईवाला सुगर मिल का सुरक्षाकर्मी तत्काल प्रभाव से सस्पेंड

डोईवाला चीनी मिल के अधिशासी अधिकारी के द्वारा विभिन्न आरोपों के चलते एक सुरक्षाकर्मी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया गया है.

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज

देहरादून : डोईवाला सुगर मिल प्रबंधन द्वारा प्रदान की गयी जानकारी के अनुसार मिल के सुरक्षा विभाग के द्वारा अधिशासी निदेशक को एक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई है.

जिसमें अवगत कराया गया है कि बीती 13 जनवरी यानि 3 दिन पूर्व सुगर मिल में कार्यरत सुरक्षा गार्ड सुनील कुमार पुत्र राम चरण मिलकर ईटीपी गेट से अंदर आया वह यह कहकर अंदर आया कि वह ड्यूटी करने जा रहा है.

सुगर मिल के भीतर प्रवेश करने के बाद सुनील कुमार सिक्योरिटी गार्ड सीधा शीरा टैंक के पास घास काटने के बाद मिल की दीवार फांद कर घास लेकर चला गया.

सुरक्षा विभाग में तैनात कई सुरक्षाकर्मी द्वारा लिखित रूप से अवगत कराया गया है कि बीते कई सालों से सुरक्षा विभाग में तैनात सुनील कुमार सुरक्षा गार्ड का रिकॉर्ड सही नहीं है और सुनील कुमार द्वारा पूर्व में भी अनुशासनहीनता की गई है.

सुनील कुमार द्वारा किए गए इस कृत्य को नियम विरुद्ध और गंभीर अवचार की श्रेणी में पाया गया है.

मिल प्रबंधन द्वारा बताया गया कि तथ्यों से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि सुनील कुमार अपने पद का दुरुपयोग कर मिल की सुरक्षा व्यवस्था में जानबूझकर बाधा उत्पन्न कर रहा है

और मिल कारखाने की संपत्ति के बारे में कपट या बेईमानी से ग्रसित होने के साथ-साथ अपने कर्तव्य के प्रति सजग नहीं है.

वह सुगर मिल का अनुशासन भंग कर रहा है.

इन तमाम आरोपों के चलते सुनील कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर इंजीनियरिंग विभाग में संबद्ध किया गया है इस प्रकरण की जांच उप मुख्य रसायनज्ञ ए के पाल को सौंपी गई है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!