DehradunUttarakhand

डोईवाला सुगर मिल ने जारी किया किसानों का सम्पूर्ण बकाया गन्ना मूल्य भुगतान

Doiwala Sugar Mill released the entire outstanding sugarcane price payment to the farmers.

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज़ ) : डोईवाला सुगर कम्पनी लिमिटेड ने चीनी मिल से जुड़े सभी गन्ना किसानों के अवशेष सम्पूर्ण गन्ना मूल्य का भुगतान कर दिया है

इसे लेकर डोईवाला चीनी मिल के द्वारा सातवीं और अंतिम क़िस्त जारी कर दी गयी है

किसानों के एक वर्ग ने दी थी आंदोलन की चेतावनी

गौरतलब है कि गन्ने के बकाया मूल्य भुगतान को लेकर किसानों के एक वर्ग में असंतोष व्याप्त था

जिसे लेकर उन्होंने दो सप्ताह का अल्टीमेटम देते हुए आंदोलन की चेतावनी भी मिल प्रशासन को दी थी

लेकिन अब अंतिम भुगतान से किसानों में चीनी मिल प्रशासन के प्रति संतोष और प्रसन्नता का भाव माना जा सकता है

और जारी की गयी सातवीं किश्त

बीते रोज 4 मई को उत्तराखंड सरकार के द्वारा डोईवाला चीनी मिल को ऋण के रूप में एक धनराशि उपलब्ध करायी गई

इस धनराशि से भिन्न भिन्न गन्ना समितियों के माध्यम से कृषकों के गन्ना भुगतान की आखिरी और सातवीं किश्त जारी की गयी है

यह धनराशि पेराई सत्र 2023-24 में दिनांक 21.01.2024 से 07.03.2024 तक मिल में आपूर्ति किये गये गन्ने के भुगतान हेतु जारी की गई।

गन्ना मूल्य भुगतान की स्थिति इस प्रकार से है

(1) डोईवाला शुगर मिल द्वारा सहकारी गन्ना विकास, समिति डोईवाला रू० 1853.79 लाख,

(2) देहरादून समिति रू0 1206.56 लाख,

(3) ज्वालापुर समिति रू0 221.54 लाख,

(4) रूड़की समिति रू० 287.68 लाख,

(5) लक्सर समिति रू0 27.80 लाख,

(6) पाँवटा वैली शुगर केन ग्रोवरस सहकारी समिति पाँवटा रू0 94.26 लाख,

(7) दि शाकुम्बरा शुगर केन ग्रोवरस सहकारी समिति पाँवटा रू० 22.35 लाख,

इस प्रकार कुल रू0 3713.98 लाख का गन्ना मूल्य भुगतान किया गया,

जिससे कई हजार कृषक लाभान्वित होंगे।

डीपी सिंह के कुशल प्रशासनिक प्रबंधन का मिल रहा लाभ

डोईवाला चीनी मिल के अधिशासी निदेशक डी०पी०सिंह के कुशल मार्गदर्शन और नेतृत्व में यह मिल उन्नति की ओर अग्रसर है

उन्होंने बताया कि कृषकों द्वारा विभिन्न गन्ना समितियों के माध्यम से पेराई सत्र 2023-24 में आपूर्ति किये गये समस्त गन्ने का भुगतान सम्बन्धित सहकारी गन्ना विकास समितियों को भेज दिया गया है।

सहकारी गन्ना विकास समितियों के कृषकगणों द्वारा गन्ना मूल्य भुगतान की सातवीं किश्त जारी होने पर हर्ष व्यक्त कर उत्तराखण्ड राज्य सरकार एवं डोईवाला चीनी मिल के अधिशासी निदेशक डी०पी०सिंह का आभार व्यक्त किया गया।

किसान एवं सैनिक एकता मंच ने जताया आभार 

राज्य किसान एवं सैनिक एकता मंच के अध्यक्ष सुरेंद्र राणा,महासचिव दरपान बोरा और सचिव जरनैल सिंह ने गन्ना मूल्य भुगतान पर अधिशासी निदेशक डीपी सिंह का आभार व्यक्त किया है

दरपान बोरा ने कहा कि हमें आशा है कि जल्द ही किसानों के खातों में यह धनराशि स्थानांतरित हो जाएगी

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!