DehradunUttarakhand

डोईवाला शुगर मिल ने किया 2024-25 के पूरे गन्ने का भुगतान, किसानों में खुशी की लहर

डोईवाला शुगर मिल ने पेराई सत्र 2024-25 के समस्त गन्ने का भुगतान कर दिया है। 2352.53 लाख रुपये की नौवीं किश्त जारी होने के बाद, कुल 10330.92 लाख रुपये का भुगतान हुआ, जिससे 27.98 लाख क्विंटल गन्ने का बकाया पूरा हो गया। इस भुगतान से हजारों किसान लाभान्वित हुए हैं, जिन्होंने उत्तराखंड सरकार और मिल के अधिशासी निदेशक डी.पी. सिंह का आभार व्यक्त किया है

• पूरा गन्ना मूल्य चुकाया गया किसानों में खुशी

• नौवीं किश्त से कुल भुगतान 10330.92 लाख रुपये

• हजारों किसानों को सीधे लाभ मिला सरकार का आभार

• 27.98 लाख क्विंटल गन्ने का भुगतान पूर्ण

• मिल प्रबंधन और उत्तराखंड सरकार की सराहना हुई

देहरादून,31 जुलाई 2025 : डोईवाला सुगर कंपनी लिमिटेड,(Doiwala Sugar Company Limited) डोईवाला और शासन द्वारा उपलब्ध कराई गई धनराशि से पेराई सत्र 2024-25 में किसानों द्वारा आपूर्ति किए गए पूरे गन्ने का भुगतान जारी कर दिया गया है.

इस घोषणा के बाद हजारों किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई है.

मिल ने 3 मार्च 2025 से 4 अप्रैल 2025 तक आपूर्ति किए गए गन्ने के भुगतान के लिए 2352.53 लाख रुपये की नौवीं किश्त जारी की है, जिससे इस सत्र के सभी बकाया भुगतान पूरे हो गए हैं.

डोईवाला सुगर मिल द्वारा जारी की गई इस किश्त में

1 सहकारी गन्ना विकास, समिति डोईवाला को 1283.67 लाख रुपये,

2 देहरादून समिति को 785.15 लाख रुपये,

3 ज्वालापुर समिति को 111.54 लाख रुपये,

4 रुड़की समिति को 147.01 लाख रुपये और

5 लक्सर समिति को 25.16 लाख रुपये

का भुगतान भेजा गया है।

अधिशासी निदेशक डी.पी. सिंह ने बताया कि इस भुगतान से पहले मिल ने आठ किश्तों में विभिन्न गन्ना समितियों के माध्यम से पेराई सत्र 2024-25 में 2 मार्च 2025 तक आपूर्ति किए गए गन्ने का कुल 7978.39 लाख रुपये का भुगतान किया था.

अब 3 मार्च 2025 से 4 अप्रैल 2025 तक आपूर्ति किए गए गन्ने के लिए 2352.53 लाख रुपये की अंतिम किश्त जारी कर दी गई है.

इस प्रकार, पेराई सत्र 2024-25 में विभिन्न गन्ना समितियों के माध्यम से मिल में आपूर्ति किए गए कुल 27.98 लाख क्विंटल गन्ने का 10330.92 लाख रुपये का संपूर्ण भुगतान जारी कर दिया गया है.

गन्ना मूल्य का पूरा भुगतान होने पर सहकारी गन्ना विकास समितियों के किसानों ने उत्तराखंड राज्य सरकार और चीनी मिल के अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह का आभार व्यक्त किया है.

 

 

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!