उत्तराखंड में डोईवाला चीनी मिल ने किया “गन्ना किसानों का सबसे पहले पेमेंट”,जारी किये 8 करोड़ 93 लाख रुपए
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज
देहरादून : उत्तराखंड राज्य में डोईवाला सुगर कंपनी लिमिटेड के द्वारा आज गन्ना किसानों के भुगतान की पहली किस्त जारी कर दी गई है प्राप्त जानकारी के अनुसार डोईवाला सुगर मिल के द्वारा आपूर्ति किए जाने वाले गन्ने का सबसे पहले गन्ना मूल्य भुगतान किया गया है.
यह भुगतान सुगर मिल में अलग-अलग गन्ना समितियों के माध्यम से 23 नवंबर 2022 से 7 दिसंबर 2022 तक के आपूर्ति किए गए गन्ने के एवज में किया गया है.
सुगर मिल द्वारा सहकारी गन्ना विकास समिति डोईवाला को रुपये 3,79,08,000 देहरादून समिति को रुपये 177,80,000, ज्वालापुर समिति को रुपये 1,08,7 8,000 रुड़की समिति को रुपये 1,89,47,000, लक्सर समिति को रुपये 2265000, पावटा समिति को रुपये 1553000 कुल रुपए 8,93,31,000 के चेक गन्ना मूल्य भुगतान हेतु जारी किए गए जिससे लगभग 9000 कृषक लाभान्वित होंगे.
सहकारी गन्ना विकास समितियों के कृषकों द्वारा गन्ना मूल्य भुगतान होने पर हर्ष व्यक्त किया गया है तथा उत्तराखंड राज्य में डोईवाला चीनी मिल द्वारा सबसे पहले गन्ना मूल्य भुगतान करने पर अधिशासी निदेशक डीपी सिंह का आभार व्यक्त किया गया है.