DehradunUttarakhand

डोईवाला शुगर मिल पेराई सत्र 15 नवंबर से शुरू करने की तैयारी

डोईवाला शुगर मिल पेराई सत्र शुरू करने को लेकर प्रबंध निदेशक उत्तराखंड सहकारी चीनी मिल संघ लिमिटेड ने आज दौरा किया।

उनके द्वारा शुगर मिल से जुड़े विभिन्न मुद्दों के समाधान के लिए भी आश्वस्त किया गया।

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
-रजनीश सैनी

देहरादून : प्राप्त जानकारी आज देर शाम प्रबंध निदेशक उत्तराखंड सहकारी चीनी मिल संघ लिमिटेड  उदयराज ने डोईवाला शुगर मिल का निरीक्षण किया.

इस दौरान उन्होंने डोईवाला शुगर मिल पेराई सत्र शुरू करने व मिल से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को जाना

उन्होंने शुगर मिल कर्मचारी व अधिकारियों की जिन समस्याओं का समाधान उनके स्तर से किया जाना है

उन्हें जल्द ही निस्तारित किए जाने का आश्वासन दिया है.

प्रबंध निदेशक ने कहा ऐसी सभी समस्याएं जिनका उच्च स्तर से समाधान होना है

उसके लिए शीघ्र प्रयास किए जाएंगे

गन्ना पेराई सत्र को दिये निर्देश

प्रबंध निदेशक उदय राज ने कहा कि नवंबर के प्रथम सप्ताह में शुगर मिल का ट्रायल कर लिया जाए.

इसके साथ ही आगामी 15 नवंबर से डोईवाला शुगर मिल पेराई सत्र को शुरू करने की तैयारी कर ली जाए

प्रबंध निदेशक ने जाना समस्याओं को 

निरीक्षण के दौरान प्रबंध निदेशक द्वारा मिल अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर

मिल के सभी रिपेयरिंग कार्यों की प्रगति रिपोर्ट ली गई

मिल अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि पेराई सत्र समय से शुरू करना

रोलर और चेन स्पेयर्स की आपूर्ति पर निर्भर करता है।

श्रमिक प्रतिनिधियों के द्वारा प्रबंध निदेशक के सामने श्रमिकों की मांगों को उठाया गया

जिसमें मुख्य रुप से कर्मचारियों के लंबित बिलों का भुगतान ,

कर्मचारियों का फिटमेंट, मृतक आश्रितों का नियोजन,

लंबित मेडिकल बिलों की स्वीकृति प्राप्त ना होने,

मैसर्स सुपरस्पेक प्राइवेट लिमिटेड लखनऊ का कार्य संतोषजनक ना होने ,

और इनके बिलों से मिल पर अनावश्यक व्यय भार पड़ने जैसी समस्याओं के बारे में बताया गया

प्रबंध निदेशक ने समस्याओं पर शीघ्र निस्तारण करने का आश्वासन दिया है

इसके साथ ही सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को मिल रिपेयरिंग के कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए हैं

मौके पर ये रहे उपस्थित 

इस मौके पर अधिशासी निदेशक मनमोहन सिंह ,आर के शर्मा ,

पीके पांडे प्रभारी, मुख्य रसायनज्ञ अनिल कुमार पाल ,आशुतोष अग्निहोत्री, विजय पांडे ,सीपी सिंह,

एचसी सिन्हा, दीपप्रकाश कुशवाहा, उदय कांत मिश्रा , सर्वजीत सिंह,

विजय श्रीवास्तव ,सुभाष चंद्र वर्मा, अरविंद कुमार शर्मा ,दीवान सिंह ,गौतम सिंह ,

कमल बहादुर सिंह ,प्रताप रावत, विजय शर्मा ,प्रभु नाथ शर्मा ,म

हेंद्र सिंह ,सतविंदर सिंह संधू ,अकरम खान ,प्रकाश आदि उपस्थित थे


शुगर मिल का है गन्ना किसानों पर बड़ा प्रभाव

गौरतलब है कि डोईवाला एक कृषि प्रधान क्षेत्र है यहां के निवासियों का एक बड़ा वर्ग गन्ने की खेती पर निर्भर रहता है.

उनकी आजीविका और जीवन पर शुगर मिल का सीधा प्रभाव पड़ता है

ऐसे में गन्ना उत्पादक कृषकों के लिए पेराई सत्र महत्वपूर्ण है.

कुछ ही दिन पूर्व किसान नेताओं के द्वारा समय से पेराई सत्र शुरू करने की मांग की गई थी

आज प्रबंध निदेशक उत्तराखंड सहकारी चीनी मिल संघ लिमिटेड के दौरे के बाद माना जा रहा है कि गन्ना पेराई सत्र अपने नियत समय से शुरू हो जाएगा.

जिससे गन्ना किसानों को काफी आसानी होगी.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!