
दमदार और असरदार न्यूज़ के लिए
“यूके तेज” से जुड़ें
वाट्सएप्प करें 8077062107
देहरादून :— डोईवाला पुलिस ने अठूरवाला के एक स्थानीय व्यक्ति
की स्कूटी चोरी के मामले का खुलासा करते हुए
आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा किया है।
डोईवाला कोतवाली से प्राप्त जानकारी के अनुसार
अठूरवाला के रहने वाले ओम सिंह पुत्र स्व. सुरेंद्र सिंह ने
बीती एक दिसंबर को उनके घर के बाहर से एक सफेद रंग
की स्कूटी UK 07 DH 2875 प्लेजर चोरी होने की रिपोर्ट
लिखवायी।जिसका कोतवाली में एक मुकदमा लिखा गया।
जिसके बाद पुलिस ने इस चोरी की घटना की तफ्तीश शुरू कर दी।
इंस्पेक्टर सूर्यभूषण नेगी के नेतृत्व में सादी वस्त्र वर्दी में टीम गठित की गई ।
इस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी की गयी साथ में चोरी में पूर्व में जेल गये
अभियुक्तों से पूछताछ करी गयी।
पुलिस टीम ने आस-पास के सीसीटीवी की फुटेज को खंगाला।
इन तमाम जानकारियों के आधार पर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु दबिश दी गई,
जिसमें मुखबिर खास की सूचना पर शहीदद्वार चौक नंबर05
जौलीग्रांट के पास चोरी में सम्मिलित अभियुक्त गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त –
*******
1 धर्मवीर पुत्र राजकुमार निवसी केशवपुरी बस्ती कोतवाली डोईवाला देहरादून उम्र 23 वर्ष
आपराधिक इतिहास
मु.अ. स. 379/411 ipc शेष अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है
अभियुक्त से बरामद –
********
एक सफेद रंग की स्कूटी uk07dh2874 (प्लेजर)
पुलिस टीम का विवरण-
1.प्रभारी निरीक्षक सूर्य भूषण नेगी कोतवाली डोईवाला
2.व0उ0नि0 महावीर सिंह रावत कोतवाली डोईवाला
3. उ0नि0 जैनेन्द्र सिंह राणा विवेचक/चौकी प्रभारी जौलीग्रांट कोतवाली डोईवाला
4.कानि.993 कुलदीप सिंह
5 कानि.683रोहित वर्मा