DehradunUttarakhand

Doiwala Kisan : गन्ने का रेट घोषित न होने पर डोईवाला संयुक्त किसान मोर्चा में गुस्सा,सरकार को बताया सवेंदनहीन

 गन्ने के रेट घोषित किये जाने की मांग को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा डोईवाला ने अधिशासी निदेशक के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन ।

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
Priyanka Pratap Singh

देहरादून : आज डोईवाला संयुक्त किसान मोर्चा की एक महत्वपूर्ण बैठक गुरुद्वारा लंगर हाल पर मोर्चे के अध्यक्ष ताजेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में  हुई ।

गन्ने के रेट की की मांग

जिसमें गन्ने के रेट की घोषणा की मांग तथा 26 नवम्बर को

किसान आंदोलन के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में किसानों की मांगों को

लेकर अखिल भारतीय स्तर पर होने वाले विरोध प्रदर्शन पर चर्चा की गई ।

22 नवम्बर को होगा डोईवाला गन्ना मिल का उद्घाटन

बैठक को सम्बोधित करते हुए किसान सभा जिलाध्यक्ष दलजीत सिंह ने

कहा कि गन्ने के नये पेराई सत्र हेतु 22 नवम्बर को डोईवाला गन्ना मिल का उद्घाटन होने जा रहा है

परंतु सरकार ने उत्तराखंड में नए गन्ना मूल्य की घोषणा नहीं की

जिसका किसान मोर्चा 22 नवम्बर को डोईवाला मिल उद्घाटन के अवसर पर

450 /=₹ प्रति कुंतल की घोषणा किये जाने की मांग को लेकर

सरकार के प्रतिनिधि का विरोध करते हुए प्रदर्शन करेगा ।

बैठक को किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह खालसा ,

संयुक्त किसान मार्चे के अध्यक्ष ताजेन्द्र सिंह ने भी सम्बोधित करते हुए कहा

कि सभी गन्ना उत्पादक राज्यों की सरकारों ने गन्ना मूल्य की घोषणा कर दी है लेकिन उत्तराखंड सरकार द्वारा अभी तक नये गन्ना मूल्य की घोषणा न किये जाने से मालूम होता है कि प्रदेश सरकार किसानों के प्रति कितनी गम्भीर है ।

उन्होंने कहा कि सरकार की किसान विरोधी नीतियों का किसान मोर्चा हमेशा विरोध करता रहेगा ।

26 नवम्बर को एक वर्ष पूरा करेगा किसान आंदोलन

बैठक में किसान सभा जिला संयुक्त सचिव याक़ूब अली , व ज़ाहिद अंजुम ने

उपस्थित लोगों से बात करते हुए कहा कि दिल्ली में किसान आंदोलन को चलते हुए

26 नवम्बर को एक वर्ष पूरा होने जा रहा है

परंतु देश की बहरी, गूंगी सरकार के कान पर जूं तक नहीं रँग रही ।

उन्होंने बताया कि 26 नवम्बर को सँयुक्त किसान मोर्चा

अखिल भारतीय स्तर पर तीन काले कानूनों के खिलाफ व एम एस पी की

गारंटी की मांग सहित अन्य मांगों को लेकर देश भर में आंदोलन करेगा

जिसमे देहरादून में भी किसान मोर्चा 26 नवम्बर को सचिवालय पर कूच करते हुए

केंद्र सरकार के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन करेगा ।

इसके लिये उन्होंने किसानो से अधिक संख्या में भागीदारी करने की अपील की

बैठक को किसान नेता उमेद बोरा, बलबीर सिंह, कमल अरोड़ा व सरजीत सिंह ने भी सम्बोधित किया ।

बैठक के बाद किसान मोर्चे के प्रतिनिमण्डल ने डोईवाला गन्ना मिल अधिशासी निदेशक

के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर मांग की

 नए पराई सत्र से पूर्व सरकार 450/ ₹ गन्ना मूल्य की घोषणा करे ।

अन्यथा संयुक्त किसान मोर्चा डोईवाला मिल उद्घाटन के अवसर पर

22 नवम्बर को सरकार के प्रतिनिधि का काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन करेगा ।

ये रहे उपस्थित

प्रतिनिमण्डल में दलजीत सिंह, उमेद बोरा, सुरेन्द्र खालसा, बलबीर सिंह, ताजेन्द्र सिंह,

हरभजन सिंह, ज़ाहिद अंजुम, याक़ूब अली,कमल अरोड़ा, सरजीत सिंह, कमल अरोड़ा,

गुरदीप, हरभजन सिंह, हरबिंदर सिंह, रणदीप सिंह , गुरचरण सिंह,

रणजोध सिंह आदि काफी संख्या में किसान उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!