CrimeDehradunHaridwarVideo

डोईवाला के प्रॉपर्टी डीलर रामशंकर की खानपुर में इस तरह से की गयी हत्या

Doiwala property dealer Ramshankar was murdered in this manner in Khanpur

हरिद्वार,13 दिसंबर 2024 (रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : डोईवाला के रहने वाले रामशंकर की हत्या की गयी है

जिसका शव आज हरिद्वार पुलिस के द्वारा बरामद कर लिया गया है

वीडियो : रामशंकर की हत्या के बारे में क्या कहा एसएसपी हरिद्वार ने

कौन है राम शंकर ?

डोईवाला के कुड़कावाला में रामशंकर नाम का एक व्यक्ति रहता था

उनके पिता का नाम रमेश चंद है

राम शंकर के तीन संतान हैं जिनमें से 2 बेटी और 1 बेटा है

वह बीते लगभग 7-8 सालों से हरिद्वार जिले के खानपुर क्षेत्र में प्रॉपर्टी डीलर का व्यवसाय कर रहा था

इनका खानपुर में अपना ऑफिस है

कब-क्या हुआ ?

रामशंकर हुए लापता

दिनांक 8 दिसंबर 2024

दोपहर लगभग 2 बजे से रामशंकर का संपर्क टूट गया

उनके मोबाइल फोन से किसी भी प्रकार का संपर्क नही हो पाया है

राम शंकर के लापता होने को लेकर उनके परिजनों के द्वारा खानपुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवायी गयी है

दिनांक 9 दिसंबर 2024

रामशंकर के दस्तावेज बरामद

जानकारी के मुताबिक खानपुर थाना क्षेत्र में लापता रामशंकर का आधार कार्ड,डायरी इत्यादि कुछ दस्तावेज सड़क के किनारे एक व्यक्ति को प्राप्त हुए

जिसके द्वारा इन्हें स्थानीय पुलिस को सौंपा गया था

10 दिसंबर 2024

हरिद्वार पुलिस को रामशंकर का हेलमेट और कैप सड़क के किनारे से प्राप्त हुई

थाना खानपुर से कुछ दुरी पर स्थित एक पानी के तालाब में रामशंकर की खोजबीन की गयी

राज्य आपदा प्रतिवादन बल ( SDRF) की टीम के द्वारा एक बोट के माध्यम से तालाब में रामशंकर की खोज की

लेकिन कोई सफलता हाथ नही लग पायी

13 दिसंबर 2024

हरिद्वार पुलिस को चंद्रपुरी नामक स्थान से रामशंकर की लाश बरामद हुई

अपराधियों का बयान

तीन अपराधियों – रोबिन, अक्षय और अंकित – ने रामशंकर की हत्या की योजना बनाई:

  • रामशंकर की जमीन और संपत्ति का लालच
  • उसे फंसाया और हाथ-पैर बांधे
  • मुंह पर टेप लगाकर हत्या
  • लाश को UP12 AN 8378 KUV 100 कार में रखकर चन्दपुरी घाट के पास दफनाया

घटना का प्रारंभिक क्षण

  • स्थान: कम्बलपुर के खेत
  • दिनांक: 08-12-2024
  • मुख्य अभियुक्त: रोबिन, अक्षय और उनका एक अन्य दोस्त

अपराध की योजना

  1. रामशंकर को जमीन देखने के बहाने बुलाया
  2. खेत में पकड़कर मुंह दबाया
  3. हाथ-पैर बांधे
  4. उसके पास मौजूद 400 रुपये जब्त किए

हत्या की प्रक्रिया

  • रामशंकर को डराया गया
  • मोबाइल फोन और पासवर्ड मांगा गया
  • मुंह पर टेप लगाकर दम घोंटा गया

अपराध के बाद की रणनीति

  1. लाश को UP12 AN 8378 KUV 100 कार में रखा
  2. चन्दपुरी घाट के पास लाश को कट्टे में डालकर दफनाया
  3. अपराधियों द्वारा पैसे निकालने के प्रयास:
    • मंगलौर: 30,000 रुपये निकाले
    • मण्डावर बिजनौर: असफल
    • मीरापुर: असफल

सबूतों को नष्ट करने की कोशिश

  • मोबाइल फोन दाबकीखेडा में दफनाया
  • रामशंकर की मोटरसाइकिल मुख्य सड़क पर छोड़ी
  • टोपी, हेलमेट, आधार कार्ड, पेन कार्ड टायर फैक्ट्री के पास फेंके

गिरफ्तारी की स्थिति

  • रोबिन और अक्षय गिरफ्तार
  • अंकित अभी भी फरार

तो ऐसे की गयी हत्या

हरिद्वार पुलिस के द्वारा कुछ संदिग्धों से पूछताछ की गयी

जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि गुमशुदा रामशंकर हमारे गांव में आता रहता है।

उसकी हमारे गांव के आसपास जमीन भी है

हमे पता था कि रामशंकर अच्छे रुपये पैसे वाला आदमी है।

दिनांक 08-12-24 को हम दोनों अपने एक अन्य दोस्त के साथ कम्बलपुर खेतों की तरफ गये थे

तो वहां पर हमे रामशंकर मिल गया

फिर हमने रामशंकर को जमीन देखने के बहाने बुलाया और अन्दर खेत में पकड लिया

और उसकी मुहं दबाकर हाथ पैर बांध लिये

फिर उसके बाद हमने उसकी तलाशी ली तो उसके पास केवल 400 रुपये मिले

फिर हमें रामशंकर पर गुस्सा आ गया तब हमनें रामशंकर का मोबाईल फोन ले लिया

और उसको डराकर उससे उसके फोन का पासवर्ड और फोन पे का पिन मांगा

फिर हम लोग डर कि कहीं रामशंकर हमें जेल ना भिजवा दे

वह चिल्ला रहा था तब हमने रामशंकर के मुहं पर टेप लगा दिया और उसका मुह बन्द कर दिया

थोडी देर बार रामशंकर की मौत हो गयी थी

फिर हम लोग डर गये

और हमने रामशंकर की बॉडी को अपनी कार सं0 UP12 AN 8378 KUV 100 से लेकर चन्दपुरी घाट के आगे गये

और रामशंकर के डेड बाडी को एक कट्टे में डालकर रेत में खडडा खोदकर उसे दबा दिया और घर वापस आ गये।

रुपयों के लालच का जंजाल

उसके दूसरे दिन रोबिन रामशंकर का फोन लेकर रुपये निकालने के लिये मंगलौर पेट्रोल पम्प पर गया था

तथा अलग अलग कुल 30000 (तीस हजार रुपये ) निकाले थे।

अगले दिन रोबिन रामशंकर का फोन लेकर रुपये निकालने के लिये मण्डावर बिजनौर गया

लेकिन मोबाईल फोन से रुपये नहीं निकल पाये

तीसरे दिन रोबिन रामशंकर के मोबाईल से रुपये निकालने के लिये मीरापुर गया था

लेकिन वहां भी रुपये नहीं निकल पाये

फिर उसके बाद अक्षय व अंकित ने उस मोबाईल फोन दाबकीखेडा में रास्ते के किनारे खडडा खोद कर उसमें दबा दिया

तथा रामशंकर की मोटरसाईकिल को मेन सडक पर छोड दिया

घटना के दिन ही हमने रामशंकर के टोपी और हेलमेट तथा उसके आधार कार्ड, पेन कार्ड व अन्य दस्तावेजों को मेन रोड पर टायर फैक्ट्ररी के पास फेंक दिया

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त

1-रोबिन पुत्र कमल सिंह,
2-अक्षय पुत्र प्रेम सिहं

फरार अभियुक्त

अंकित पुत्र अमरपाल –

निवासीगण चन्दपुरी खादर थाना खानपुर

 

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!