वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
देहरादून : डोईवाला पुलिस ने विधानसभा चुनाव को लेकर अवैध धन के इस्तेमाल के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है
इसी अभियान के अंतर्गत जब डोईवाला पुलिस चेकिंग कर रही थी तभी एक व्यक्ति के कब्जे से 1600000 से अधिक रुपए बरामद किए गए हैं
माना जा रहा है कि इन रुपियों का अवैध इस्तेमाल चुनाव में किया जाना हो
डोईवाला पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आज 27 जनवरी को डोईवाला कोतवाली के अंतर्गत लाल तप्पड़ चौकी पर पुलिस चेकिंग कर रही थी
इसी दौरान पुलिस ने एक क्रेटा वाहन को रोका जिस क्रेटा कार संख्या UK08AN 5631 के अंदर तलाशी लेने पर 16 लाख 17 हजार ₹500 बरामद हुए हैं
जब पकड़े गए व्यक्ति से इन रुपयों के बारे में जानकारी मांगी गई तो वह इस बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं कर पाया है
इस पर चौकी प्रभारी कवीन्द्र राणाने इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी है इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को भी इसकी जानकारी दी गई है और उनकी टीम भी मौके पर पहुंच रही है और कार्रवाई की जा रही है
पकड़े गए व्यक्ति का नाम और वह कहां का रहने वाला है यह जानकारी पुलिस द्वारा अभी नहीं दी गई है
पुलिस टीम में लाल तप्पड चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर कविंद्र राणा के साथ ही कॉन्स्टेबल प्रवीण सिंधु ,सत्यपाल भंडारी और एसएसटी प्रभारी सत्यनारायण शामिल रहे