Dehradun

रुद्राक्ष सहित औषधीय और फलदार पौधों का लायंस क्लब ने किया सिपेट में रोपण,बांटे N-95 मास्क

सटीक,विश्वसनीय और निष्पक्ष न्यूज़ के लिए
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
‘यूके तेज़’ से जुड़ें व्हाट्सएप्प करें 8077062107

देहरादून : सेंट्रल इंस्टिट्यूट ऑफ़ प्लास्टिक इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सिपेट)

परिसर में आज लायंस क्लब डोईवाला के द्वारा

फलदार और औषधीय महत्व के पौधों का रोपण किया।

सिपेट निदेशक नरेंद्र कुमार गुप्ता ने रुद्राक्ष का

पौधा रौंप कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

उन्होंने कहा कि पर्यावरण के प्रति जनचेतना के

लिए लायंस क्लब की यह पहल सराहनीय है।

लायंस क्लब अध्यक्ष चंद्रमोहन कोठियाल ने कहा कि भौतिकवाद के कारण

मनुष्य ने प्रकृति और पर्यावरण को काफी क्षति पहुंचाई है

जिसकी भरपायी के लिए वृक्षारोपण जैसे कार्यक्रम महत्वपूर्ण होते हैं।

लायंस क्लब सचिव दीपंकर बागड़ी ने बताया कि

 सिपेट परिसर में आज अर्जुन,अनार,आंवला ,

बहेडा,रुद्राक्ष,आम,अमरूद आदि के पौधे लगाये गए हैं।

कोरोना महामारी के प्रति बचाव के मद्देनज़र

रिया ऑप्टिकल्स के सौजन्य से लायन पवन वर्मा

द्वारा N-95 मास्क का वितरण किया गया।

रिया ऑप्टिकल्स के सौजन्य से लायन पवन वर्मा द्वारा N-95 मास्क का वितरण किया गया

इस मौके पर सिपेट के डायरेक्टर नरेंद्र कुमार गुप्ता,उपनिदेशक अभिषेक राजवंश ,

आर के पांडे, लायंस क्लब डोईवाला के अध्यक्ष चंद्रमोहन कोठियाल,

कोषाध्यक्ष लॉयन प्रकाश सिंह,लॉयन हरभजन सिंह,डॉक्टर पी. के. सचान,

संजय बजाज,दया रामपाल,गौरव मल्होत्रा,जसवीर सिंहनरेंद्र सिंह चौहान,

पवन वर्मा,रंजन मल्होत्रा,एस के बंसल,शेर सिंह पाल,भोला सिंह चौधरी,

उमेश जौहर,पदम दत्त नौटियाल,योगेन्देर राणा आदि लोग सम्मिलित हुए

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!