
देहरादून : होली के पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने की दृष्टिगत डोईवाला पुलिस ने हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार डोईवाला पुलिस के द्वारा होली के पर्व को शांतिपूर्ण और सकुशल संपन्न कराने की दृष्टि से डोईवाला कोतवाली और चौकियों में अलग-अलग टीम गठित की गई.
जिनके द्वारा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत शांति और कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित किया गया.
इस कार्रवाई के दौरान अलग-अलग स्थानों पर चेकिंग के दौरान हुड़दंग करने वाले 17 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया इन हुडदंग मचाने वालों के खिलाफ डोईवाला कोतवाली के द्वारा पुलिस अधिनियम के तहत चालान की कार्रवाई की गई है.
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज