CrimeDehradun

डोईवाला के पशु चिकित्सालय के एयरकंडीशनर की कॉपर वायर की चोरी

डोईवाला कोतवाली से कुछ ही दूरी पर स्थित पशु चिकित्सालय के एयर कंडीशनर की कॉपर वायर चोरी हो गई थी.
इस मामले में दो व्यक्ति गिरफ्तार किए गए हैं.

> बिना ताला तोड़े ही कर डाला कारनामा

>डिजिटल लैब के एसी की वायर की चोरी

> डोईवाला पुलिस ने किया है खुलासा

> चोरी के माल सहित दो व्यक्ति अरेस्ट

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 80772062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’

देहरादून : डिजिटल लैब के एयर कंडीशनर की वायर चोरी

डोईवाला राजकीय पशु चिकित्सालय में बीती 5 मई को डिजिटल लैब के एयर कंडीशनर में लगे कॉपर वायर को काटकर चोरी कर ली गई थी.

सुबह जब चिकित्सालय स्टाफ पहुंचा तो उन्होंने देखा कि किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बिना ताला तोड़े ही दरवाजे के कुंडे को बैंड करके दरवाजा खोल लिया गया था और डिजिटल लैब के एयर कंडीशनर में लगे कॉपर वायर को काटकर चोरी कर लिया गया.

डॉ राजेश दुबे ने करायी रिपोर्ट

इस मामले में पशु चिकित्सा अधिकारी डोईवाला डॉक्टर पूजा के छुट्टी पर होने की वजह से डोईवाला के अतिरिक्त चार्ज पर रहे रानीपोखरी के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश कुमार दुबे के द्वारा डोईवाला कोतवाली में इसकी रिपोर्ट लिखवाई गई.

इस चोरी की घटना की जांच सब इंस्पेक्टर संदीप देवरानी को सौंपी गई.

इस मामले में पुलिस ने आईपीसी की धारा 457 और 380 के तहत मुकदमा दर्ज किया.

गौरतलब है कि डोईवाला के पशु चिकित्साधिकारी डॉ तोमर का पिथौरागढ़ हो गया है.

उनके स्थान पर डॉ पूजा का स्थानांतरण हुआ है वह कुछ समय के लिए सरकारी अवकाश पर चल रही है

डोईवाला कोतवाली से चंद कदम पर चोरी

गौरतलब है कि राजकीय पशु चिकित्सालय डोईवाला कोतवाली से चंद कदम की दूरी पर है ऐसे में इस चोरी की घटना के बाद पुलिस एक दम अलर्ट हो गई.

गठित की गई पुलिस टीम ने आसपास लगे कैमरों में सीसीटीवी फुटेज को देखा तो दो लड़के चोरी की घटना में लिप्त पाए गए.

पुलिस ने जब इनकी खोजबीन करी तो यह दोनों लड़के चोरी के तांबे के साथ सतनाम ढाबे के पास से गिरफ्तार किए गए हैं.

इन दोनों आरोपियों की पहचान आकाश पुत्र बाबूराम और मोहित कुमार पुत्र संगम साहनी केशवपुरी बस्ती के रूप में की गई है.

पुलिस टीम में उप निरीक्षक संदीप देवरानी कॉन्स्टेबल देवेंद्र नेगी और हंसराज शामिल रहे.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!