
देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : डोईवाला पुलिस ने तमाम प्रयास करते हुये आखिरकार धोखाधड़ी के एक आरोपी को दिल्ली के तिहाड़ गाँव से पकड़ने में सफलता प्राप्त की है
इस आरोपी की गिरफ़्तारी पर एसएसपी देहरादून ने 10000 रुपये का ईनाम रखा था
क्या है मामला
दरअसल यह मामला ऋषिकेश स्थित एम्स में नौकरी दिलाने के नाम पर झांसा देकर रकम ऐंठने का है
जिसमें आरोप है कि नौकरी के नाम पर अच्छी-खासी रकम ऐंठ ली गयी है
कौन है ये आरोपी,किसने की शिकायत
इस मामले में 16 सितम्बर 2022 को डोईवाला कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गयी है
यह एफआईआर देहरादून के कालसी अंतर्गत सहिया के रहने वाले सुनील शर्मा पुत्र भीम दत्त शर्मा ने करवायी थी
यह लिखित तहरीर देहरादून के रायपुर अंतर्गत ओखला सुंदरवाला में आईआरडीई कालोनी गेट के रहने वाले विरेन्द्र गौतम पुत्र चन्द्र सिहं गौतम के खिलाफ थी
क्या लगाया आरोप
इस मामले में आरोप लगाया गया कि वीरेंद्र गौतम और अन्य व्यक्तियों ने एम्स अस्पताल ऋषिकेश मे नौकरी लगाने के नाम पर 36 लाख रूपये घोखाघडी से ठग लिये हैं
पुलिस को लगातार झांसा
इस मामले में आरोपी वीरेंद्र गौतम लगतार पिछले डेढ़ साल से देहरादून पुलिस को झांसे दे रहा था
वह लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था
जिस कारण वह पुलिस की पकड़ से बाहर चल रहा था
जिसके चलते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने वीरेंद्र गौतम पर पुरे 10000 रुपये का ईनाम घोषित किया था
सर्वीलांस से मिली सूचना
देहरादून पुलिस को सर्वीलांस के माध्यम से सूचना मिली कि वीरेंद्र गौतम दिल्ली के एक गांव में छुपा है
इस सूचना पर स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की टीम दिल्ली पहुंची
जहा उन्होंने तिहाड़ गांव से आरोपी वीरेंद्र गौतम को गिरफ्तार किया है
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त :-
विरेन्द्र गौतम पुत्र चन्द्र सिहं गौतम निवासी आईआरडीई कालोनी गेट, ओखला सुन्दरवाला, थाना रायपुर, देहरादून
पुलिस टीम :-
1- निरीक्षक चंद्रभान सिंह अधिकारी, प्रभारी एस0ओ0जी0
2- उ0नि0 लोकेंद्र बहुगुणा
3- हे0का0 किरण कुमार
4- का0 आशीष शर्मा
5- का0 ललित कुमार
6- का0 अमित कुमार
7- का0 लोकिंद्र उनियाल
8- का0 पंकज कुमार
9- का0 नरेंद्र रावत
10- का0 चा0 विपिन राणा
11- म0का0 मोनिका