
डोईवाला पुलिस ने बाइक चोरी के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुये छह आरोपियों से चोरी की सत्रह बाइक बरामद की हैं.
> केवल सुपर स्प्लेंडर चुराता था आरोपी
> हिमालयन हॉस्पिटल पार्किंग से 2 बाइक चोरी
> एक बाइक लाल तप्पड़ क्षेत्र से हुई थी चोरी
> आढ़त के काम से बन गया था बाइक चोर
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
देहरादून :
हिमालयन हॉस्पिटल की पार्किंग से बाइक चोरी
डोईवाला के अठूरवाला में रहने वाले राकेश नेगी नाम के व्यक्ति की बीती 19 मई को बाइक चोरी हो गई थी यह बाइक उन्होंने हिमालयन हॉस्पिटल की पार्किंग में खड़ी करी थी जहां से यह चोरी हो गई थी.
इसी तरह डोईवाला के थानों में रहने वाले बलबीर सिंह की बाइक भी हिमालयन हॉस्पिटल की पार्किंग से चोरी हो गई थी यह दोनों बाइक 19 मई को चोरी हुई है.
इसी प्रकार डोईवाला के गुमानीवाला में रहने वाले आशीष कुमार की बाइक लाल तप्पड़ से चोरी हो गई थी.
चेकिंग में धरा गया चोर
इन घटनाओं के खुलासे के लिए जब पुलिस अपनी जांच में जुटी तो पुलिस को सीसीटीवी कैमरा में चोरी की बाइक को ले जाते हुए संदिग्ध दिखाई दिए.
चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने असद नाम के व्यक्ति को चोरी की गई मोटरसाइकिल के सहित गिरफ्तार किया.
जिसकी निशानदेही पर जिले में चोरी की गई कहीं मोटरसाइकिल बरामद की गई चोरी की इन घटनाओं में पांच अन्य आरोपियों को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है.
आढ़ती से बना बाइक चोर
पुलिस द्वारा पूछताछ किए जाने पर बाइक चोरी की घटना के मुख्य आरोपी असद ने बताया कि वह पहले आढ़ती का काम करता था आढती के काम में नुकसान होने लगा और उस पर कर्जा बहुत ज्यादा हो गया.
आर्थिक तंगी से परेशान होकर एक दिन वह किसी जानने वाले को देखने हिमालय अस्पताल जौलीग्रांट आया था, जहां पर एक किनारे पर एक मोटरसाइकिल खड़ी थी, उसके पास मोटरसाइकिल की एक चाबी थी, उस चाबी की सहायता से उसने उक्त मोटरसाइकिल को खोल दिया और गाड़ी लेकर चला गया.
उसके बाद असद द्वारा देहरादून के कई इलाकों से इसी तरह गाड़ियों की चोरी की गई इस काम में उसके साथ मंगलौर के कई गाड़ियों के मिस्त्री शामिल थे,
इस तरह असद को अच्छे पैसे मिलने लगे और उसे चोरी की लत लग गई असद केवल सुपर स्प्लेंडर गाड़िया की चोरी किया करता था.
*नाम व पता अभियुक्त*
1- असद आजमी पुत्र महमूद अबरार निवासी मोहल्ला किला कस्बा मंगलोर थाना मंगलौर हरिद्वार*
2 वसीम पुत्र नूर आलम निवासी चंद्रपुर भगवानपुर थाना मंगलौर हरिद्वार*
3 अमजद पुत्र शहीद अहमद निवासी मोहल्ला खुमरान पठान चौक लंढौरा थाना मंगलौर हरिद्वार*
4- शौकीन पुत्र अब्दुल वहीद निवासी मोहल्ला किला थाना मंगलौर हरिद्वार*
5- साबिर पुत्र अकबर निवासी मोहल्ला मलकपुर थाना मंगलौर हरिद्वार*
6- मिसम पुत्र यामीन निवासी मोहल्ला हल्का थाना मंगलौर हरिद्वार*
बरामद वाहन
*1- UK07BN2191 सुपर स्प्लेंडर* *(कोतवाली नगर क्षेत्र से चोरी)*
*2- UK07BE 2939 सुपर स्प्लेंडर** *(कोतवाली नगर क्षेत्र से चोरी)*
*3- UK 07DG 9698 सुपर* *स्प्लेंडर*( *कोतवाली नगर क्षेत्र से चोरी* )
4- *UK07 DG 7366 सुपर स्प्लेंडर* *(कोतवाली नगर क्षेत्र से चोरी)*
*5- यूपी 14 सी 0921* *सुपर स्प्लेंडर* ( *कोतवाली ऋषिकेश क्षेत्र से चोरी*)
*6- UK14E 2070 सुपर स्प्लेंडर* *( कोतवाली डोईवाला से चोरी)*
*7- UK07BF 7595 सुपर स्प्लेंडर (कोतवाली डोईवाला क्षेत्र से चोरी)*
*8- UK14B 7864 सुपर स्प्लेंडर (कोतवाली डोईवाला क्षेत्र से चोरी)*
*09- UK07 BL 1949सुपर स्प्लेंडर (थाना क्लेमेंट टाउन से चोरी )**
*10- UK07AQ 8477 (थाना क्लेमेंट टाउन से चोरी)*
*11- UK 07 DG 6890 सुपर स्प्लेंडर**
*12- UP17 F 7398 सुपर स्प्लेंडर*
*13- UK08 3715 सुपर स्प्लेंडर**
*14- UK07BF 1607 सुपर स्प्लेंडर*
*15- Uk 07 AM 9543 सुपर स्प्लेंडर*
*16- HR 02 AM 6684 सुपर स्प्लेंडर*
*17- UP 17 F 7398 सुपर स्प्लेंडर*