Dehradun

सभासद मनीष धीमान ने किया “अमृत कलश यात्रा” का शुभारम्भ

Dehradun : “मेरी माटी मेरा देश” अभियान के अन्तर्गत वार्ड 01 मिस्सरवाला से अमृत कलश यात्रा का शुभारम्भ किया गया

जिसमें स्थानीय नागरिकों ने शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके सपनों को साकार करने का संकल्प लिया।

सभासद मनीष धीमान ने कहा कि हमारे देश के वीर सपूतों ने राष्ट्र सुरक्षा के लिए हंसते हंसते अपने प्राणों को न्योछावर कर दिया

उनका बलिदान हरगिज भुलाया नहीं जा सकता।

नगर पालिका परिषद डोईवाला के संयुक्त तत्वाधान में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत

वार्ड 01 मिस्सरवाला में सभासभद मनीष धीमान के नेतृत्व में “मेरी माटी मेरा देश” अभियान के अन्तर्गत अमृत कलश यात्रा का शुभारम्भ किया गया।

इस अवसर पर उपस्थित नागरिकों ने अपनी-अपनी माटी अमृत कलश में अर्पित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये।

सभासद धीमान ने कहा कि राष्ट्र को अंग्रेजी हुकुमत से आजादी दिलाने के लिए लाखों की संख्या में वीरों ने अपना बलिदान दिया है

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज

साथ ही राष्ट्र की सुरक्षा के लिए भी हमारी सेना के जवानों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया है

जिनके बलिदान का पुण्य स्मरण सदैव किया जाता रहेगा

उन्होंने कहा कि हम सभी का कर्तव्य है कि जरूरत पड़ने पर हमें भी राष्ट्र सुरक्षा और के राष्ट्र के विकास में अपना हर संभव सहयोग देना चाहिए।

सेनेटरी इंस्पेक्टर सचिन रावत ने कहा कि नगर पालिका प्रशासन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में

स्थानीय नागरिक अपने बच्चों को वीर शहीदों की गाथा से परिचित कराकर उन्हें राष्ट्र प्रेम के प्रति प्रेरित करने का कार्य कर रहे हैं।

इस अवसर पर उपस्थित नागरिकों ने भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए सरकार द्वारा लागू की गई नितियों में सहयोग करने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम में बाला देवी, पूनम कालरा,सुदेश देवी, राखी, निर्मला, नगर पालिका सुपरवाईजर सुरेन्द्र कुमार, नीरज कुमार, अमित, प्रवीन, अजय, सूरज, सिद्धार्थ सजवाण, शिवा, पूनम, शीतल आदि उपस्थित थे।

 

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!