
देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : डोईवाला पुलिस ने धोखाधड़ी के एक मामले में लगातार पुलिस की पकड़ से बाहर चल रहे एक आरोपी को आखिरकार गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली है
यह धोखाधड़ी उत्तर-प्रदेश के शामली के तीतरवाडा के रहने वाले राकेश नाम के व्यक्ति की साथ हुई है
राकेश ने डोईवाला कोतवाली में इसकी एफआईआर दर्ज करवायी थी
राकेश ने आरोप लगाया कि अब्दुल मन्नान नाम के व्यक्ति ने डोईवाला के हर्रावाला में जमीन बेचने के एवज में उससे 10 लाख रूपये हड़प लिये
इस धोखाधड़ी का आरोपी अब्दुल मन्नान उत्तर-प्रदेश के मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना के जौली गांव का रहने वाला है
पुलिस में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से ही वह पिछले 2 साल से फरार चल रहा था
डोईवाला पुलिस के द्वारा पिछले दो सालों से उसकी गिरफ़्तारी के लिये लगातार प्रयास किया जा रहा था
लेकिन वह पुलिस की गिरफ्त से बचकर फरार चल रहा था
डोईवाला पुलिस ने अपने सूचना तन्त्र को सक्रिय किया
जिसके फलस्वरूप डोईवाला पुलिस को जानकारी हुयी कि आरोपी अब्दुल मन्नान वर्तमान मे अपने ही गाँव मे गिरफ्तारी से बचने के लिए छुपकर रह रहा है,
इस सूचना पर डोईवाला पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 12.04.2024 को अभियुक्त को उस के निवास स्थान ग्राम जौली थाना बुढाना जिला मुज्जफरनगर उ0प्र0 से गिरफ्तार किया गया।