Dehradun

डोईवाला न्यूज़ बुलेटिन : पढ़िये डोईवाला की 6 खबरें एक साथ

Doiwala News Bulletin: Read 6 news of Doiwala together.

देहरादून : सीसीटीवी में कैद हुई साइकिल चोरी

आज डोईवाला के चीनी मिल रोड पर स्थित भारतीय स्टेट बैंक के परिसर में खड़ी एक साइकिल की चोरी के आरोप में एक व्यक्ति को पकड़ा है

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज एक व्यक्ति अपनी साइकिल को बैंक परिसर में खड़ी करने के बाद जब बैंक के भीतर अपने किसी काम से गया तो इसी दौरान एक व्यक्ति ने यह साइकिल चोरी कर ली.

यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है आरोपी व्यक्ति लगभग 50 वर्षीय है और दूधली क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है.

तेजपाल सिंह मोंटी बने कांग्रेस जिलाध्यक्ष ,ओबीसी विभाग

उत्तराखंड कांग्रेस ओबीसी विभाग प्रदेश अध्यक्ष आशीष सैनी द्वारा खैरी,मारखमग्रान्ट,डोईवाला निवासी तेजपाल सिंह मोंटी को जिला परवादून (देहरादून) कांग्रेस ओबीसी विभाग का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है.

सांकरी गौशाला में कांग्रेसियों ने पहुंचाया चारा

डोईवाला युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष सावन राठौर ने अपने साथियों व वरिष्ठ कांग्रेसियों के सहयोग से गौशाला में चारा पहुंचाया.

मारखमग्रान्ट पंचायत सदस्य शुभम काम्बोज ने राज्य सरकार के खिलाफ रोष जताते हुए कहा कि गाय पर राजनीति करने वाली भाजपा सरकार आज गायों को भूखा रखकर मार रही है,उन्होंने सवाल किया इन भुख से हुई गौहत्याओ की जिम्मेदारी कौन लेगा.

इस मौके पर डोईवाला युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष सावन राठौर,सभासद गौरव मल्होत्रा,युवा कांग्रेस महासचिव आशिक अली, पंचायत सदस्य शुभम काम्बोज,हर्षित उनियाल,करतार नेगी,अनुज कनौजिया, जपनीत सिंह,महेंद्र भट्ट आदि मौजूद रहे.

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम

यूके तेज से जुड़ने के लिये

वाट्सएप्प करें 8077062107

रजनीश प्रताप सिंह तेज

डोईवाला महिला मंडल,भाजपा की कार्यकारिणी घोषित

भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष आरती लखेडा ने आज डोईवाला महिला मंडल की कार्यकारिणी घोषित कर दी है जिसमें नीलम नेगी ,पुष्पा कुमारी और कुसुम पवार को उपाध्यक्ष बनाया गया है.

पूनम तोमर, सोनाली काला को महामंत्री जबकि निर्मला ,देवेश्वरी और सुमित्रा को मंत्री बनाया गया है.

कोषाध्यक्ष मधु ,सह कोषाध्यक्ष हेमलता जोशी, मीडिया प्रभारी कविता खंडूरी ,सह मीडिया प्रभारी परमजीत कौर, सोशल मीडिया प्रभारी स्वीटी पवार ,सोशल मीडिया प्रभारी संगीता ज़ख्मोला को बनाया गया है.

इनके अलावा कार्यकारिणी सदस्य और विशेष आमंत्रित सदस्य भी बनाए गए हैं.

निःशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा एवं परामर्श शिविर आयोजित

भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी भारत गुप्ता से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज हिमालयीय आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं चिकित्सा फतेहपुर माजरी ग्रांट की ओर से नगर पंचायत प्रेम नगर बाजार में निशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा डोईवाला नगर मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने किया.

डॉ रुपाली बरमाला ने कहा कि 55 मरीजों को मुक्त परामर्श, दवाइयां, शुगर और ब्लड प्रेशर की जांच भी निशुल्क की गई है.

चिकित्सा शिविर में डॉ दीपिका, डॉ धीरज, डॉ आशुतोष, डॉ आशीष, तानिया नवीन रावत, प्रीति भारद्वाज, मंडल मीडिया प्रभारी भारत गुप्ता,मंडल महामंत्री राममूर्ति ताई, सीमा देवी, गीता देवी, राजेश्वरी देवी, बलविंदर कौर आदि मौजूद रहे.

मंदिर समिति पदाधिकारियों ने दिया मांग पत्र

चीनी मिल गार्डन कॉलोनी की ऊॅं नमो शिव शक्ति मंदिर समिति के पदाधिकारियों द्वारा एक मांग पत्र नगर पालिका डोईवाला को दिया.

मंदिर समिति की मुख्य कार्यक्रम अध्यक्ष एवं सलाहकार अंजू त्यागी, समिति महामंत्री उषा श्रीवास्तव ने पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि सागर मनवाल के समक्ष गार्डन कॉलोनी स्थित शिव शक्ति मंदिर के समीप मिनी जिम , टीन शेड बनवाने की मांग की.

मंदिर समिति अध्यक्ष सविता शर्मा व कोषाध्यक्ष इंदु पांडे ने गार्डन कॉलोनी में कूड़ेदान की व्यवस्था और साफ सफाई करवाने की मांग रखी.

वरिष्ठ उपाध्यक्ष बीना वर्मा, उपाध्यक्ष नीतू, मंत्री नीता ने गार्डन कॉलोनी में मार्ग बनवाने की मांग रखी.

मंत्री कांति देवी, उप प्रचार मंत्री सुरभि सक्सेना, उप संयुक्त मंत्री मोनिका, संगठन मंत्री प्रीति सिंह, उप कार्यालय मंत्री कमला देवी ने खेल मैदान में 8 से 10 सीमेंटेड कुर्सियों की मांग की।मंदिर समिति पदाधिकारियों द्वारा पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि सागर मनवाल एवं सभासद गौरव मल्होत्रा का सम्मान किया गया.

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!