
Dehradun : धधकती आग को शांत करने के सीखे गुर
आज डोईवाला के कोटि अठूरवाला में स्थित सीएनएस हाई स्कूल में फायर फाइटिंग ट्रेनिंग वर्कशॉप का आयोजन किया गया
यह आयोजन इंडस्ट्रियल सेफ्टी प्रोडक्ट्स कंपनी के सहयोग से किया गया
जिसमें स्कूली बच्चों को अग्नि से सुरक्षा, आग लगने के कारकों और आग लगने की दशा में इसे बुझाने के लिए अग्निशमन यंत्रों के इस्तेमाल के तरीकों को बताया गया
इस कार्यशाला में फायर एक्सपर्ट डीपी बडोनी और बीपी बडोनी के द्वारा एक डेमो के माध्यम से बच्चों को आग से बचाव और सुरक्षा के उपाय बताए गए
इस कार्यशाला में स्कूल प्रिंसिपल धर्मेंद्र सिंह भंडारी ,शीला भंडारी ,पुष्पा ,संतोषी पेटवाल ,मीना जोशी सहित अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे
जी 20 देशों को लेकर व्याख्यान और क्विज प्रतियोगिता आयोजित
आज डोईवाला के शहीद दुर्गा मल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य वक्ता डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून की प्रोफेसर डॉ शिखा नागलिया शर्मा के द्वारा “भारतीय अर्थव्यवस्था एवं जी-20 देशों में पारस्परिक सहयोग” विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया गया.
उन्होंने जीवन में विश्व तथा भारत की अर्थव्यवस्था की चुनौती तथा कार्य नीति पर विस्तृत जानकारी दी
उन्होंने बताया कि किस प्रकार क्रिप्टोकरंसी का विश्व की अर्थव्यवस्था के संतुलन पर प्रभाव होगा
इस अवसर पर छात्रों के लिए जी-20 के बारे में एक क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई
जिसमें छात्र-छात्राओं की 7 टीमों ने प्रतिभाग किया प्रतिभागी आयुष ,अंशु तथा अवनीश की टीम सी प्रथम रही
कार्यक्रम का आयोजन समिति की संयोजिका डॉ राखी पंचोला राजनीति विज्ञान विभाग की कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर अंजली वर्मा जी समिति सदस्य डॉ पूरन सिंह खाती डॉ संगीता रावत ने कार्य किया
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज
ठेकेदारों ने की पेमेंट की मांग,दिया ज्ञापन
आज कुछ ठेकेदारों के द्वारा आरोप लगाया गया कि निर्माण कार्य पूरा करने पर जहां कुछ ठेकेदारों का पेमेंट कर दिया गया है वहीं कुछ ठेकेदारों का काम होने के तीन वर्ष बाद भी उनकी रकम नहीं दी गई है I
जिस कारण ठेकेदार लगातार पालिका प्रशासन से अपनी रकम की मांग करते रहे हैं I
कुछ ठेकेदारों ने आज सभासद मनीष कुमार धीमान के नेतृत्व में पालिका प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र देय धनराशि आवंटन की मांग की I
ठेकेदारों ने जल्द ही उनकी देय धनराशि आवंटित न किये जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है I
ज्ञापन देने वालों मेँ विजय सिंह असवाल, मो. असलम, अनीश अहमद, जाकिर हुसैन, आबिद हसन, याक़ूब अली, ठाकुर सिंह रौथाण, सतेन्द्र आदि शामिल थे
रश्मि देवराडी डोईवाला महिला कांग्रेस नगर अध्यक्ष मनोनीत
उत्तराखंड महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला की संस्तुति पर परवादून महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंशुल त्यागी द्वारा रश्मि देवराडी को डोईवाला महिला कांग्रेस नगर अध्यक्ष मनोनीत किया गया
नगर अध्यक्ष के मनोनयन पर परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल,पीसीसी सदस्य व कांग्रेस प्रयाशी गौरव चौधरी,कांग्रेस प्रदेश सचिव सागर मनवाल,डोईवाला गन्ना समिति अध्य्क्ष मनोज नौटियाल,महिला कांग्रेस प्रदेश महासचिव कमलजीत कौर,विनोद चौहान,अब्दुल रज़्ज़ाक,ईश्वर चंद्र पाल,अनिल सैनी,सभासद गौरव मल्होत्रा,डोईवाला युवा कांग्रेस विधानसभा अध्य्क्ष सावन राठौर व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया